चीन में चल रहे एशियन गेम्स में 6 अक्टूबर 2023 को भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में बुरी तरह हार गए। उन्हें ईरान के पहलवान ने बड़े अंतर से परास्त किया। गौरतलब है, कि पुनिया को एशियन खेलों के लिए सीधा प्रवेश दिया गया था। ऐसे में फ्रीस्टाइल 65 KG वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने की आशा ध्वस्त होने के बाद सोशल मीडिया में यूजर्स उन पर बुरी तरह भड़के हुए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 19वें एशियन गेम्स में बजरंग पुनिया से कुश्ती के 65 किग्रा फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान रहमान अमजद खलीली ने 8-1 से उनको पटखनी देते हुए फाइनल में स्थान बनाया। पूरे मुकाबले में बजरंग कहीं भी अपनी लय में नजर नहीं आए। उनके सभी दाँव खाली जा रहे थे और वह एक के बाद एक प्वाइंट गँवा रहे थे।
एशियन गेम्स में बडबोले धरने वाले बजरंग पूनिया को मिली करारी हार। फ्रीस्टाइल 65 KG वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में ईरान के अमौजादखली रहमान ने 8-1 हराया।
— Sharad K Tripathi (@sharadoffice) October 6, 2023
स्थिति यह थी, कि ईरानी पहलवान ने पहले ही मिनट में उन्हें पाँव पकड़कर दाव लगाते हुए 4 प्वाइंट हासिल कर लिए थे। वहीं बजरंग पूनिया अपने पहले प्वाइंट के लिए लगातार जूझते रहे। पहले राउंड में पूनिया कोई भी प्वाइंट अर्जित नहीं कर पाए। वहीं दूसरे राउंड में रहमान अमजद ने एक बार फिर बजरंग को पाँव के सहारे दाँव पर फँसाते हुए 4 और प्वाइंट हासिल कर लिए। बजरंग महज 1 प्वाइंट ही अपने नाम कर पाए, हालाँकि इस निराशाजनक हार के बाद भी पुनिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है।
बता दें, कि भारतीय पहलवान विशाल कालीरमण ने एशियन गेम्स के लिए 65 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती का ट्रायल जीता था, लेकिन इसके बावजूद बजरंग पुनिया को उनकी स्थान पर एशियन खेलों में सीधा प्रवेश दिया गया। इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था, लेकिन तब बजरंग पुनिया के पुराने रिकॉर्ड्स और पदको का उल्लेख किया जा रहा था। अब उन्हें जिस तरह से हार मिली है, उससे उनके प्रशंसक बेहद निराश है।