भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पीसीबी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके में ले जाने को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। आईसीसी ने भारत के विरोध को देखते हुए पाकिस्तान से स्पष्ट रूप से कहा है, कि वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पीओके वाले हिस्से में न लेकर जाए। दरअसल, पाकिस्तान ने हाल ही ऐलान किया था, कि वो चैंपियंस ट्रॉफी को पूरे मुल्क में घुमाएगा, जिसमें पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) भी शामिल था।
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस कदम पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने रखा है। इसके अलावा शाह ने क्षेत्रीय अखंडता और खेलों में राजनीतिक हस्तक्षेप पर चिंताओं के मद्देनजर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
BCCI secretary Jay Shah strongly condemns the Pakistan Cricket Board’s announcement to conduct the Champions Trophy tour in PoK, reiterating India’s objection to the move. Jay Shah has raised the matter with the International Cricket Council (ICC), urging the body to take…
— ANI (@ANI) November 15, 2024
बता दें कि, बीते गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी की यात्रा निकालने का निर्णय किया। दरअसल, यह यात्रा पीओके के इलाकों में निकाली जाएगी, यह यात्रा 16 नवंबर से शुरू होकर 24 नवंबर को खत्म होगी। पीसीबी ने एक बयान जारी कर बताया, कि ट्रॉफी की यात्रा स्कार्दू, मर्री, हुंजा और मुजफ्फराबाद होकर निकाली जाएगी। मर्री के अलावा जो अन्य तीन स्थान हैं, वह पीओके क्षेत्रों का हिस्सा है।
पाकिस्तान की नीयत इस बात जाहिर हो जाती है, पीबीसी ने जानबूझकर अपने ट्वीट में इन स्थानों का जिक्र किया है। इसी के चलते भारत ने पाकिस्तान के इरादों को भड़काने वाला कदम बताया है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा भी नहीं हुई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने ट्रॉफी पाकिस्तान भेज दी है।
वहीं अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम भेजने से इंकार को पीसीबी के इस निर्णय के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। बीसीसीआई पहले ही आईसीसी को इस बात की जानकारी दे चुका है, कि भारत सरकार ने भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। वहीं, आईसीसी ने भी यह जानकारी पीसीबी को दे दी है।
ऐसे में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी को एशिया कप की तर्ज पर हाईब्रिड मोड में करानी होगी, जिसमें उसका काफी नुकसान होना लगभग तय है। माना जा रहा है, कि इससे बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्रॉफी की यात्रा पीओके में घुमाने का निर्णय लिया है। इसी बीच आईसीसी के फैसले के बाद से पाकिस्तान को न सिर्फ दोहरा झटका लगा है, बल्कि उसकी हालत बेचारगी वाली हो गई है।