भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ICC) का वित्त-वाणिज्यिक मामलों की कमेटी (F&CA) का प्रमुख चुना गया है। उल्लेखनीय है, कि इस पद को ICC अध्यक्ष के बाद सबसे ताकतवर स्थान माना जाता है।
BCCI सचिव जय शाह ICC की वित्त और वाणिज्यिक मामलों की कमेटी के प्रमुख होंगे ||#ekdarpan #network10 #BCCI #ICC @BCCI @ICC @ICCMediaComms #Secretary #jaishah @JayShah pic.twitter.com/V7M42XtSt3
— Network10 (@Network10Update) November 12, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) को शनिवार (9 नवंबर 2022) को एक बार फिर से आईसीसी (ICC) का अध्यक्ष चुना गया है। बार्कले का कार्यकाल दो साल के लिए अनुबंधित होगा। बता दें, ग्रेग बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले वह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और 2015 में आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के निदेशक रह चुके है।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेग बार्कले को निर्विरोध आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया है। इसका अर्थ यह निकाला जा रहा है, कि 17 सदस्यीय बोर्ड में बार्कले को बीसीसीआई का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त था। जय शाह का वित्त समिति का प्रमुख चुने जाने के बाद स्पष्ट हो गया है, कि वह आईसीसी बोर्ड में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उल्लेखनीय है, कि आईसीसी की वित्त-वाणिज्यिक मामलों की कमेटी सभी बड़े वित्तीय नीतिगत निर्णय लेती है। यह कमेटी सालाना बजट प्रस्ताव पर निर्णय लेती है। इसके बाद इस प्रस्ताव पर बोर्ड अपनी मंजूरी देता है। कमेटी के मुख्य कार्यो में सदस्य देशों के बीच राजस्व को साझा करना शामिल है।
गौरतलब है, कि एन श्रीनिवासन के कार्यकाल में इस कमेटी का प्रमुख भारत से ही होता था। हालाँकि, बाद में हालात ऐसे नहीं रहे, कि इन पदों पर भारतीयों का प्रभुत्व रहा हो। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली पिछले वर्ष तक इस कमेटी के सदस्य थे। वहीं जय शाह अगले कुछ दिनों में आईसीसी बोर्ड की सालाना बैठक मर शामिल होने के लिए मेलबर्न पहुंचेंगे।