प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (3 सितंबर 2023) को समाचार एजेंसी PTI को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान G-20 सम्मेलन, रूस यूक्रेन युद्ध, भारत में भ्रष्टाचार, जातिवाद और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध को लेकर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, कि लगातार बढ़ रहे साइबर अपराध, सामाजिक और भू-राजनीतिक तनाव उत्पन्न कर सकते है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा, और भ्रष्टाचार और जातिवाद का देश में कोई स्थान नहीं होगा। उन्होंने कहा, कि भारत की G-20 अध्यक्षता से कई सकारात्मक प्रभाव पड़े है, और भारत ने वैश्विक मंच पर एक मजबूत नेतृत्व की भूमिका निभाई है। उन्होंने भारत-चीन संबंधों के बारे में जिक्र करते हुए कहा, कि दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगपूर्ण तरीके से रहना चाहिए।
भारत की G-20 अध्यक्षता के विषय में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि इससे कई सकारात्मक प्रभाव हुए है, और उसमें से कुछ “मेरे दिल के बहुत करीब” हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘G-20 में हमारे शब्दों और दृष्टिकोण को दुनिया ना सिर्फ विचारों के रूप में बल्कि भविष्य के रोडमैप के रूप में भी देख रही है। उन्होंने कहा, दुनिया का जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण अब मानव-केंद्रित में बदल रहा है और भारत उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है।
PHOTO | Highlights of Prime Minister Narendra Modi's exclusive interview with PTI (n/18) #PMModiSpeaksToPTI pic.twitter.com/ixDfKoNFqv
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज फेक न्यूज अराजकता का कारण बन सकती है, और इनसे समाचार माध्यमों की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंच सकता है। आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए ‘डार्कनेट’, ‘मेटावर्स’ और ‘क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म’ का उपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा, ‘साइबर खतरों को बहुत गंभीरता से लिया जाना चाहिए। साइबर आतंकवाद, ऑनलाइन कट्टरपंथ, धनशोधन इस खतरे की झलक भर है।’
उन्होंने कहा, साइबर अपराधों के सामाजिक, भू-राजनीतिक प्रभाव हो सकते हैं और इससे निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत है। पीएम मोदी ने आगे कहा, कि आतंकवादी संगठन कट्टरपंथ के लिए तकनीक का उपयोग कर रहे हैं। मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स की कमाई को आतंकी फंडिंग के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने नापाक इरादों के लिए डार्क नेट, मेटावर्स और क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म जैसे उभरते डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल कर रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है, और भारत अगले 20 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने कहा, कि भारत की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ वर्षों में बेहद तेजी से बढ़ी है। भारत की अर्थव्यवस्था में सूचना प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। पीएम मोदी ने कहा, कि भारत इसी तरह से चलता रहे, तो भारत अपनी मजबूत अर्थव्यवस्था के आधार पर अगले 20 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।