दुनिया भर की श्रेष्ठ फिल्मो को दिए जाने वाले ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा अमेरिका के लॉस एंजिल्स में कर दी गई है। अमेरिका के फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों पर आधारित “नोमैंसलैंड” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया।
नोमैडलैंड की अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता और नोमैडलैंड फिल्म के लिए च्लोए झाओ को सवर्श्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया। कुल मिला इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों में नोमैडलैंड जलवा रहा। जबकि अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स को ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर दिया गया।
ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारतीय दिवंगत अभिनेता इरफान खान को भी उनके बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया गया। अभिनेता इरफान खान ने स्लमडॉग मिलेनियर, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और द नेमसेक जैसी कई हॉलीवुड फिल्में में अपने जीवंत अभिनय का जादू बिखेरा था। इसके अलावा भानु अथैया जिन्होंने वर्ष 1982 में आयी फिल्म ‘गांधी’ के साथ – साथ साठ दशक की कई नामी फिल्मों के आलावा आमिर खान की ‘लगान’ के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किये थे, उन्हें भी याद किया गया।
भारतीय फिल्म निर्माता स्वाति त्यागराजन जो सहायक निर्माता के तौर पर माय ऑक्टोपस टीचर नामक डॉक्युमेंट्री फिल्म श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त हुआ। ऑस्कर पुरस्कार समारोह के नॉमिनेशन की घोषणा प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने पूर्व में की थी। समारोह के आयोजकों का कहना है, कि पूरे आयोजन में कोरोना के दिशानिर्देश का पालन किया गया है।