राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार 30 मार्च 2024 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों समेत जननायक कर्पूरी ठाकुर और एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया। पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिजनों ने ये सर्वोच्च भारतीय सम्मान ग्रहण किया। स्वास्थ्य कारणों की वजह से पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके आवास पर जाकर राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।
96 वर्षीय दिग्गज नेता आजकल सार्वजनिक या निजी कार्यक्रमों में नहीं दिखते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को 31 मार्च को भारत रत्न दिया जाएगा। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को आडवाणी के घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी। स्वास्थ्य खराब होने के कारण आज वे समारोह में नहीं आ सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमएस स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने के बाद कहा, “कृषि जगत की एक सम्मानित शख्सियत डॉ एमएस स्वामीनाथन को अनुवांशिकी और कृषि विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान एवं अग्रणी कार्यों के लिए जाना जाता है। खाद्य उत्पादन में संघर्ष कर रहे भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किये। उन्हें ‘भारत रत्न’ दिया जाना कृषि एवं खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में लोगों को अनुसंधान करने के लिए प्रेरित करे!”
Dr. M.S. Swaminathan, a revered figure in the world of agriculture, is widely admired for his pioneering work and research in the field of genetics and agricultural science. His efforts propelled India from struggle to self-sufficiency in food production. May the Bharat Ratna… pic.twitter.com/GpaaMtjXA8
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2024
राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में दिवंगत कर्पूरी ठाकुर की तरफ से ये सम्मान उनके बेटे व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने ग्रहण किया। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ एक ऐसी विभूति को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया। जननायक को समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग के मसीहा के रूप में जाना जाता है। समाज में हाशिये पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए उन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।”
The Bharat Ratna for Karpoori Thakur Ji is a fitting tribute to a stalwart who dedicated his life to social justice and equality. Known as a champion of the downtrodden, his contributions to the upliftment of the marginalized and his relentless fight for the rights of the… pic.twitter.com/DPcfloiOcH
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2024
वहीं दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की तरफ से भी उनके बेटे पीवी प्रभाकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत रत्न सम्मान ग्रहण किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश के लिए दिवंगत पीएम ने जो किया है उसे पूरे देश मानता है और उन्हें ये सम्मान मिलना गर्व की बात है।
Every Indian cherishes what PV Narasimha Rao Garu has done for our nation and feels proud that he has been conferred the Bharat Ratna. He worked extensively to further our country's progress and modernization. He is also known as a respected scholar and thinker. His contributions… pic.twitter.com/gyZmXYTL0n
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि पीवी नरसिम्हा राव ने हमारे देश की प्रगति और आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया। उन्हें एक सम्मानित विद्वान और विचारक के रूप में भी जाना जाता है, उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। वहीं दिवंगत चौधरी चरण सिंह की तरफ से उनके पोते और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यह सम्मान ग्रहण किया।
Chaudhary Charan Singh Ji’s Bharat Ratna is a recognition of his contributions to India's development, particularly in agriculture and rural development. I am sure this honour will inspire future generations to uphold the values of hard work, dedication and public service that he… pic.twitter.com/ujx3naWMwX
— Narendra Modi (@narendramodi) March 30, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ देश के विकास, विशेषकर कृषि और ग्रामीण विकास में उनके अतुलनीय योगदान का सम्मान है। मुझे विश्वास है, कि कड़ी मेहनत और जनसेवा के लिए उनकी प्रतिबद्धता हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”