आज के जामने में जब OTT प्लेटफ्रॉम के जरिये दुनियाभर की हॉरर फिल्मों के ‘एक से बढ़कर’ एक बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, तो वहीं मुंबई फिल्म जगत बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के मामले में आज भी उसी पुराने ढर्रे में सिमटा हुआ है। इसी श्रेणी में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर की हॉटस्टार पर रिलीज हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ एक ऐसी ही बेहद औसत दर्जे का अभिनय ,एक बेअसर कहानी और दर्शको को डराने में विफल प्रयास वाली निम्न स्तर की फिल्म है।
‘भूत पुलिस’ फिल्म की स्टोरी दो तथाकथित तांत्रिक विभूति (सैफ अली खान) और चिरौंजी (अर्जुन कपूर) नामक दो भाईओ की है, जो प्रेत बाधाओं को दूर करने का कार्य करते है। एक ओर जहां बड़ा भाई विभूति एक ढोंगी ओर कपटी इंसान है, वहीं छोटा भाई चिरौंजी भूत-प्रेतों पर यकीन करता है।
इन दोनों की जिंदगी में मोड़ तब आता है, जब इन दोनों भाईओ को हिमाचल प्रदेश धर्मशाला के एक चाय के बागान से भूत को भगाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। उस चाय के बागान की मालकिन दो बहनें माया (यामी गौतम) और कनु (जैकलीन फर्नांडिस) हैं। अब पूरी कहानी का सार यह है, कि अब ये दोनों भाई भूत को पकड़ने में कामयाब हो पाते है,या नहीं। इसका रहस्य फिल्म के अंत में खुलता है।
भूत पुलिस फिल्म में डाले गए कई बेतुके और बचकाने सीन के साथ बेमतलब के संवाद फिल्म को नीरस बनाते है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे सैफ अली खान ने अपने किरदार को निभाने में मात्र औपचारिकता पूरी की है, और फिल्म में वो किस स्थान विशेष की भाषा बोल रहे हैं, ये दर्शको को भ्रमित करने वाला है।
अन्य कलाकारों में यामी गौतम और अर्जुन कपूर ने थोड़ी बहुत मेहनत कर फिल्म से जुड़ने का प्रयास किया है। जबकि फिल्म में सैफ अली खान और जैकलीन धर्मशाला में घूमने आये पर्यटक की भांति व्यवहार कर रहे है। फिल्म की कहानी पर एक अच्छी फिल्म बन सकती थी, लेकिन फिल्म का खराब ट्रीटमेंट इसे औसत दर्जे की फिल्म की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।
भूत पुलिस फिल्म की कास्टिंग के समय निर्देशक कृपलानी द्वारा सावधानी बरतने की जरुरत थी। विभूति की भूमिका में सैफ अली खान और चिरौंजी के किरदार के साथ अर्जुन कपूर फिल्म में न्याय नहीं कर पाए और असरहीन साबित हुए। फिल्म के किरदार के हिसाब से दोनों अभिनेताओं के हाव-भाव किसी भी स्तर पर फिल्म की कहानी से जुड़ नहीं पाए। वहीं फिल्म में यामी गौतम और जैकलीन को मात्र ग्लैमर, गाने और रोमांस के लिए रखा गया है।