आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसी बीच भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की सदस्यता को निलंबित कर दिया है। बता दें, कि सीबीआई संदीप घोष से कोलकाता में मौजूद संस्थान में जूनियर डॉक्टर के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में पूछताछ कर रही है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल है। अब इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बड़ा एक्शन लेने हुए आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन द्वारा गठित समिति ने बुधवार (28 अगस्त) को ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में घटित घटनाक्रम के संबंध स्वतः संज्ञान लेते हुए इस फैसले पर विचार किया है।
#BREAKING: Indian Medical Association suspends Membership of Former Principal of RG Kar Medical College Dr. Sandip Ghosh with Immediate Effect. pic.twitter.com/4x72UrhEpT
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 28, 2024
आईएमए ने एक बयान जारी करते हुए बताया, कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन द्वारा गठित अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से कोलकाता शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है, आईएमए बंगाल राज्य शाखा के साथ-साथ डॉक्टरों के कुछ संघों ने भी आपके द्वारा पूरे पेशे को बदनाम करने की प्रकृति का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बता दें, कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर शिकंजा कसता जा रहा है। संदीप घोष से पिछले 10 दिनों में सीबीआई करीब 100 घंटे से ज्यादा पूछताछ की कर चुकी है। पिछले सप्ताह शनिवार को सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं का एक मामला दर्ज किया है। इसके अलावा सीबीआई आरोपी का दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट करा चुकी है।