प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार (20 जून, 2022) को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुँचे। इस दौरान उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में नवनिर्मित सेंटर फॉर ब्रेन रिसर्च और डॉ बीआर अंबेडकर की एक प्रतिमा का अनावरण किया। बेंगलुरु दौरे के दौरान पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजना के तहत 27000 करोड़ रुपए से अधिक की रेल एवं सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई भी उपस्थिति रहे।
आज 27,000 करोड़ रूपए से ज़्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ। ये प्रोजेक्ट ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों को लाभ पहुंचाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेंगलुरु, कर्नाटक pic.twitter.com/ifBP3dErK2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, कि बेंगलुरु को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए मेट्रो, फ्लाईओवर, सड़के अंडरपास और रेलवे आदि हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है। पीएम मोदी ने कहा, कि बेंगलुरु के जो अति पिछड़े क्षेत्र है, उन्हें भी बेहतर कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बेंगलुरू राष्ट्र के लाखों युवाओं के लिए सपनों का शहर है। बेंगलुरु ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रतिबिंब करता है। बेंगलुरु का विकास असंख्य सपनों का विकास है, और इसके लिए केंद्र की सरकार पिछले आठ वर्षों से निरंतर ये प्रयास कर रही है, जिससे बेंगलुरु के सामर्थ्य को और बढ़ाया जाए।
बेंगलुरु एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है। बेंगलुरु का विकास लाखों सपनों का विकास है। इसलिए पिछले 8 वर्षों में केंद्र सरकार का बेंगलुरु को और अधिक विकसित करने का निरंतर प्रयास रहा है: पीएम मोदी pic.twitter.com/MnoPusoPV9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022
बेंगलुरु में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैसूर पहुंचे। मैसूर में पीएम मोदी ने कहा, कि कर्नाटक राष्ट्र के उन राज्यों में से एक है, जहां देश की आध्यात्मिक संपन्नता और आर्थिकी दोनों के दर्शन संयुक्त रूप में होते है। उन्होंने कहा, कि अपनी पौराणिक संस्कृति को समृद्ध करते हुए हम किस प्रकार 21वीं सदी के संकल्पों को सिद्ध कर सकते है, इसका कर्नाटक एक सर्वोत्तम उदाहरण प्रस्तुत करता है। बता दें कि कल मंगलवार (21 जून, 2022 ) को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रातः प्रधानमंत्री मोदी मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में प्रतिभाग करेंगे।
मैसूर कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बगैर अग्निपथ योजना का उल्लेख करते हुए कहा, कि कुछ योजनाएं प्रारंभिक स्तर पर अनुचित लग सकती है, किन्तु बाद में ये योजनाए राष्ट्र निर्माण में सहयोग करती है। पीएम मोदी ने कहा, निरंतर सुधार का मार्ग ही हमें भविष्य के नए लक्ष्यों और संकल्प की ओर ले जा सकता है। उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब आज मंगलवार को देशभर में कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था। हालाँकि कुछ स्थानों को छोड़कर अन्य में बंद का आह्वान बेअसर रहा।