बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा और फिर विधानपरिषद में महिलाओं पर दिए शर्मनाक बयान के बाद अब माफी मांग ली है। दरअसल 7 नवंबर को जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने विधानमंडल के दोनों सदन में आपत्तिजनक बातें की थी। इसके बाद से उनसे माफी और इस्तीफे की माँग हो रही थी।
सदन में जाकर नीतीश कुमार ने कहा, कि अगर उनके द्वारा कही गई बातों से किसी को दुख हुआ है, तो वो माफी मांगते हैं और खुद पर शर्म महसूस करता हूं, उन्होंने कहा, मैं खुद अपनी निंदा करता हूं। समाचार एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, नीतीश कुमार ने कहा, “मेरे मन से अगर कोई सी बात आ गई। अगर मेरी कोई बात कहना गलत थी, तो मैं माफी माँगता हूँ और अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी है तो मैं शब्द वापस लेता हूँ।”
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "I apologise & I take back my words…" pic.twitter.com/wRIB1KAI8O
— ANI (@ANI) November 8, 2023
वहीं इससे पहले बिहार विधान परिषद की सदस्य भाजपा नेता निवेदिता सिंह उनके इस बयान को काला धब्बा बताया था। नीतीश के बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी संज्ञान लेते हुए उनसे माफी की माँग की थी, जबकि बिहार भाजपा ने उनको बी ग्रेड फिल्में देखने वाला बताया था।
बता दें, नीतीश कुमार ने 7 नवम्बर 2023 को पहले बिहार विधानसभा और फिर विधानपरिषद में महिलाओं की शिक्षा को जनसंख्या नियंत्रण से जोड़ते हुए विवादित बयान दिया था। अब उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपने शर्मनाक बयानों पर माफी माँग ली है। वहीं इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का यह कहते हुए बचाव किया था, कि वह सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे। इस विषय में बात होने पर लोग अक्सर शर्माते है।