
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले मुहम्मद यूनुस, (फोटो साभार:X/@ani_digital)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की शुक्रवार को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मुलाकात हुई। बता दें, कि पिछले साल बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच लगभग 40 मिनट बातचीत हुई। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, कि पीएम मोदी ने एक बार फिर लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के प्रति समर्थन जताया।
#WATCH | Bangkok | On PM Modi's meeting with Bangladesh Chief Advisor Muhammad Yunus in Thailand, Foreign Secretary Vikram Misri says, "PM Modi reiterated India's support for democratic, stable, peaceful, progressive and inclusive Bangladesh. He underlined Prof. Yunus India's… pic.twitter.com/7kZiIMIZvP
— ANI (@ANI) April 4, 2025
विदेश सचिव ने बताया, कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अपील की, कि माहौल खराब करने वाली बयानबाजी से बचा जाए। साथ ही प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की। दरअसल, पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बेहद तनावपूर्ण है।
बता दें, कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठन के छात्रों के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर उपद्रव और हिंसा के बाद शेख हसीना को मुल्क छोड़कर भागना पड़ा और भारत में शरण लेनी पड़ी। इसके बाद मोहम्मद यूनुस ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। यूनुस के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के निशाने पर अल्पसंख्यक हिंदू आ गए हैं और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।
इसके साथ ही हाल ही में चीन के दौरे पर गए मोहम्मद यूनुस ने भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में और अधिक तनाव बढ़ गया है।