पटना में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार न होने का तंज कसा, तो अब हर तरफ मोदी का परिवार ही नजर आने लगा है। भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने अपने बायो बदल डाले हैं।
दरअसल बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में बीते रविवार 3 मार्च को आयोजित ‘जनविश्वास महारैली’ के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें हाँकते रहते हैं। वह एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुडवानी चाहिए। मोदी ने तब ऐसा नहीं किया जब उनकी माँ की मृत्यु हो गई।’
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 4 मार्च, 2024 को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी सुप्रीमो पर पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया, लेकिन अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूँ मोदी का परिवार।’
मेरा भारत- मेरा परिवार !
आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है-
मैं हूं मोदी का परिवार ! pic.twitter.com/KvOUoSePJc— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2024
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट। भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं इनपर सवाल उठाता हूँ तो कहते हैं मोदी का परिवार नहीं… अब कह देंगे तुम कभी जेल नहीं गए इसलिए नेता नहीं बन सकते। मेरा जीवन खुली किताब जैसा, मेरी पल-पल की खबर देश रखता है। पूरा देश ही मेरा परिवार है।’
गौरतलब है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक ने एक्स पर अपनी प्रोफाइल में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया। गृहमंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक सभी ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल में मोदी का परिवार जोड़ लिया।
लालू प्रसाद यादव के निजी हमले के बाद बीजेपी के तमाम दिग्गजों ने अपने प्रोफ़ाइल में जोड़ा
‘मोदी का परिवार’
राजनीति में इसे नेहले पर देहला कहते हैं pic.twitter.com/W985We1kTk
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) March 4, 2024
बता दें, पीएम मोदी की तेलंगाना में आयोजित जनसभा में राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी मौजूद थे। सीएम रेड्डी ने पीएम मोदी के संबोधन से पहले जनता को संबोधित किया और पीएम मोदी को बड़ा भाई कहते हुए अपने संबोधन में कहा, कि तेलंगाना भी गुजरात मॉडल की तरह काम कर रहा है। उन्होंने कहा, कि वो केंद्र सरकार से झगड़ा करने की जगह, केंद्र सरकार का समर्थन चाहते हैं।
रेवंत रेड्डी ने कहा, कि तेलंगाना पीएम मोदी के भारत को पाँच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के सपने को पूरा करने के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा, कि हैदराबाद मेट्रो परिजोयना के लिए तेलंगाना सरकार अपनी तरफ से पूरा फंड देगी।