मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले भाजपा पार्टी के एक स्थानीय ईसाई नेता विवीन टोप्पो ने हिंदू धर्म स्वीकारते हुए कहा, कि सभी धर्मो में हिंदू धर्म सर्वश्रेष्ठ है, इसलिए उन्होंने सनातन धर्म का अनुकरण करने का निर्णय लिया है। विवीन टोप्पो ने मीडिया में जानकारी दी, कि वे आगामी कुछ दिनों में कलेक्टर के समक्ष आवेदन कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करेंगे।
सोशल मीडिया पर विवीन ने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में वह मंत्रोचारण और विधिवत पूजा-पाठ करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में जब अनुष्ठान कर रहे पंडित जी जब विवीन से पूछते है, कि उन्होंने हिंदू धर्म क्यों स्वीकार किया, तो उन्होंने उत्तर दिया, कि उन्हें हिंदू धर्म पसंद है और उनके पूर्वज भी हिंदू थे, इसलिए वह इसे स्वीकार कर रहे है।
33 वर्षीय विविन उर्फ निक्की टोप्पो ने घर वापसी की है, उन्होंने कहा है कि- ‘’मेरे पूर्वज सनातन धर्म को मानने वाले थे। वह अनुसूचित जन जाति के गौड़ ठाकुर थे। मेरी आस्था व पूजा पद्धति हिंदू धर्म की थी व वर्तमान में भी हिंदू धर्म को मानता हूं।https://t.co/o0JDKCO56P pic.twitter.com/4vuK1aMTws
— Vishwa Samvad Kendra, MadhyaPradesh (@vsk_mp) June 25, 2022
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, विवीन द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र में उल्लेख किया, कि मैं विवीन टोप्पो पिता राजेंद्र टोप्पो उम्र 33 वर्ष निवासी गोपेश्वर वार्ड मकरोनिया का स्थाई निवासी हूँ। बाल्यकाल से मेरी पहचान ईसाई धर्म से रही है। मेरे पूर्वज सनातन धर्म को मनाने वाले थे। वे अनुसूचित जन जाति के गौड़ ठाकुर थे। मेरी आस्था व पूजा पद्धति हिंदू धर्म की थी। वर्तमान में भी मैं हिंदू धर्म के त्योहारों और रीति-रिवाजों में भी पूर्ण विश्वास रखता हूं। इसलिए मैं ईसाई धर्म को त्यागकर परिवार सहित अपने मूल धर्म में लौट रहा हूं, बिना किसी लालच और भय के।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में पार्षद उम्मीदवार विविन टोप्पो धर्म परिवर्तन कर रहे हैं. ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू बन रहे हैं.इस धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया के लिए कलेक्टर को शपथ-पत्र दिया है,उनका कहना है कि उनके पूर्वज सनातन धर्म को मानने वाले गौंड थे. इसलिए वे अपनी घर वापसी कर रहे हैं pic.twitter.com/mCgi8p6CiP
— Churchanity (@churchanity_) June 25, 2022