हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ के स्टार चैडविक बोसमैन का 43 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके परिवार ने चैडविक के अकाउंट से ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए लिखा साल 2016 से चैडविक का स्टेज 3 कोलन कैंसर का उपचार चल रहा था।
— Chadwick Boseman (@chadwickboseman) August 29, 2020
चैडविक बोसमैन पिछले चार साल से आंत के कैंसर से जूझ रहे थे। चैडविक बोसमैन साउथ कैरोलिना राज्य के रहने वाले थे और लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में ही उन्होंने आखिरी सांस ली।
चैडविक बोसमैन ने अपने करियर में ढेर सारे अवॉर्ड जीते थे। उनकी फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ को ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) में 6 श्रेणियों के लिए नामांकन मिला था और इस फिल्म ने तीन अकादमी अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे।
चैडविक ने अपने करियर में ‘42’ और ‘Get on Up’ जैसी फिल्मों से अपना नाम बनाया और फिर 2018 में आई मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘Black Panther’ में ब्लैक पैंथर का किरदार निभाकर वह दर्शकों के दिलो में राज करने लगे। इसके बाद वह एवेंजर्स-इनफिनिटी वॉर और एवेंजर्स-एंड गेम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में फिर से ब्लैक पैंथर के किरदार में दिखे थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘Da 5 Bloods’ इसी वर्ष रिलीज हुई थी।
फैन्स चैडविक के जाने पर बेहिसाब ट्वीट और कमेंट करके अपना शोक प्रकट कर रहे हैं और एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ट्विटर पर RIP KING हैश टैग ट्रेंड कर रहा है जिसमें फैन्स ट्वीट करके अपनी भावनाएं और चैडविक से जुड़ी पुरानी यादें शेयर कर रहे हैं। फैन्स के लिए ये यकीन करना मुश्किल है कि वो अपने पसंदीदा सितारे को दोबारा स्क्रीन पर नहीं देख सकेंगे।