सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजस्थान पुलिस सलमान चिश्ती को गिरफ्तार करके अपने साथ ले जा रही है। वायरल वीडियो में सुनाई दे रहा है, “हम साथ में ही हैं, चिंता मत कर।” इसमें पुलिस वाले भी पूछ रहे है, “कौन सा नशा कर रखा था वीडियो बनाते समय?”
वीडियो में पुलिस वाले सलमान चिश्ती को सलाह देते नजर आ रहे है, कि बोल देना, नशे में था। राजस्थान पुलिस ने अपने बयान में भी कहा था, कि खादिम भड़काऊ बयान देने वक्त नशे में था। बता दें, सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर है और उस पर करीब 13 मामले दर्ज है। हालाँकि इसके बाद भी राजस्थान पुलिस की आरोपी के साथ सहानुभूति सामान्य नागरिको की समझ से बाहर है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो में सलमान चिश्ती कह रहा था, “कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी माँ की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता। मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूँ, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूँगा और रास्ते पर निकल जाऊँगा। ये वादा करता है सलमान।” इसके अलावा, उसने खुद को ‘ख्वाजा का सच्चा सिपाही’ बताते हुए मुस्लिमों को भड़काने का प्रयास किया था।
"Bol Nasha Me Tha, Bach Jayega"- Watch #Rajasthan cops on cam trying to help #SalmanChisti who offered his house for anyone beheading #NupurSharma@bhanwarpushpen2 joins @RShivshankar with details on #ExplosiveExclusive pic.twitter.com/20eUrKjJs2
— TIMES NOW (@TimesNow) July 6, 2022
दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कि खादिम सलमान चिश्ती कह रहा है, कि वो नशा नहीं करता, लेकिन इसके बावजूद राजस्थान पुलिस उससे कहती है, “बोल देना नशे में था, ताकि बचाया जा सके।” एक महिला की गर्दन पर इनाम रखने वाले व्यक्ति के साथ राजस्थान पुलिस की इस मिलीभगत के बाद कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण पर भी सवाल उठ रहे है।
Releasing a Proof of @ashokgehlot51 Anti Hindu Face.
Salman Chisti who issued a bounty on Nupur Sharma head said “ Mai Nasha nahi karta”
Rajasthan Police “ Bol nashe me tha, taaki bachaya jae” pic.twitter.com/Ay6r55ILGB— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) July 6, 2022