बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने बुधवार, 7 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, कि उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित है। राज्य में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। जिसके लिए उत्तराखंड में फिल्म का निर्माण के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान भी किया गया है।
समाचार एजेंसी ANI की एक्स पोस्ट के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने सचिवालय में मुलाकात की।
Film actor Rajpal Yadav met Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami at the Secretariat in
Dehradun todayThe CM said, "There are immense possibilities of film shooting in the state. The government is continuously working to promote film shooting in the state. For this, a… pic.twitter.com/cZhWtcGaKQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2024
बता दें, कि कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाने वाले राजपाल यादव बॉलीवुड में बीते 25 सालों से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे है। राजपाल यादव अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। राजपाल यादव ने कॉमेडी की दुनिया में ऐसा काम किया, कि उनके किरदारों के आज भी लोग दीवाने है। उन्होंने दूरदर्शन के टेलीविजन सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल में अभिनय किया। यह सीरियल मुंगेरीलाल के हसीन सपने का ही सीक्वेल था।