महादेव सट्टेबाजी बैटिंग ऐप मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान ने पिछले चार दिनों में पांच राज्यों में लगभग 1,800 किलोमीटर की दूरी नाप ली थी, हालांकि बीते रविवार को पुलिस ने उन्हें छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दबोच लिया। दरअसल अदालत द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद एक्टर 25 अप्रैल को मुंबई से फरार हो गया था। इस बीच साहिल बार-बार अपनी लोकेशन बदलता रहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान साहिल खान गोवा, कर्नाटक के हुबली और हैदराबाद पहुंचा। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए भेष भी बदल लिया और सामान्य पोशाक पहन ली, हालांकि, जब वो हैदराबाद में छिपा था, तब पुलिस उसके ठिकाने तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन इस दौरान साहिल खान पुलिस को गच्चा देने में सफल रहा। पुलिस को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर इलाके से एक्टर को पकड़ने से पहले 40 घंटे 5 राज्यों में घूमना पड़ा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, महादेव बेटिंग ऐप मामले में आरोपित एक्टर साहिल खान की जमानत याचिका 25 अप्रैल को कोर्ट द्वारा खरिज कर दी गई थी। इसके बाद जब एक्टर को गिरफ्तारी से बचने का कोई रास्ता नहीं दिखा, तो उसने अपने ड्राइवर को बुलाया और मुंबई से गोवा फरार हो गया और फिर वहाँ से कर्नाटक होते हुए तेलंगाना में हैदराबाद पहुंच गया। इसके बाद हैदराबाद से छत्तीसगढ़ पहुंच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि साहिल खान थोड़ी-थोड़ी देर के लिए अपना मोबाइल ऑन कर रहा था। पुलिस को जो थोड़ी बहुत सूचनाएँ मिल रही थी, उसी के आधार पर उन्होंने साहिल का पीछा किया और उसे चेज करते हुए देखते ही देखते 40 घंटे बीत गए और 5 राज्यों में 1800 किमी की दूरी तय हो गई।
बताया जा रहा है, कि पुलिस द्वारा पीछा किये जाने के दौरान साहिल खान के ड्राइवर ने गढ़चिरौली में नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होकर गुजरने से साफ मना कर दिया था। हालाँकि फिर भी साहिल ने ड्राइवर पर दबाव बनाया और छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गया। ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर जब पुलिस को साहिल के होटल की लोकेशन के बारे में पता चला, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया।
साहिल ने जब दरवाजा खोला, तो पुलिस को सामने देख उसके होश फाख्ता हो गए और अपना चेहरा छिपाने के लिए पूरे मुँह पर तौलिया लपेटने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और जानकारी देते हुए बताया, कि उन्हें महादेव बेटिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई लाकर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उनकी कस्टडी 1 मई तक पुलिस को दे दी गई।
#WATCH | Mumbai: Actor Sahil Khan produced before the Shindewadi-Dadar court and he has been sent to police custody till May 1 in connection with the Mahadev Betting App case.
"I have full faith in the Mumbai Police, law, and the truth will come out, " he says pic.twitter.com/SkgqMcibC9
— ANI (@ANI) April 28, 2024
गौरतलब है, कि पुलिस को इतना चकमा देकर फरार हुए साहिल खान जब मीडिया के सामने आए तो वो मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने मीडिया से कहा, कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है, और जल्द ही सच सामने आएगा। बता दें, कि साहिल खान को सोशल मीडिया पर द लायन बुक नाम का एक ऐप प्रमोट करते देखा गया था, जिसका कनेक्शन महादेव बेटिंग ऐप से है। उन्होंने यूएई में ऐप लॉन्च का इवेंट भी किया था और उसकी सेलीब्रेशन पार्टियों में भी नजर आए थे। इसी कारण वे संदेह के घेरे में आये।
इसके साथ ही उनके ऊपर लोटस 24/7 नाम की ऐप से जुड़े होने का भी आरोप है, जो कि सट्टेबाजी का गैरकानूनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। पुलिस को शक है, कि इस ऐप से साहिल ने अवैध मुनाफा कमाया है। अब जाँच में उसी के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। बता दें, कि साहिल खान ने बॉलीवुड फिल्म एक्सक्यूज मी और स्टाइल नामक फिल्मों में काम किया है।