अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर आज गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस बी.पी. कोलाबावाला और फिरदोश पुनीवाला की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान कहा है, कि महज गड़बड़ी की आशंका होने पर अभिव्यक्ति की आजादी को नहीं रोका जा सकता। कोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को फटकार लगाते हुए 25 सितंबर से पहले फिल्म की रिलीज पर निर्णय लेने के निर्देश दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और रचनात्मक स्वतंत्रता पर रोक लगाना सही नहीं है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन फिल्म को सिर्फ इसलिए सर्टिफिकेट देने से मना नहीं कर सकती है, क्योंकि उन्हें ये आशंका है कि इससे कानूनी समस्या पैदा हो सकती है।
जस्टिस बी पी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला के बेंच ने सीबीएफसी से ये सवाल भी पूछा, कि ‘क्या उन्हें इस देश के लोग इतने भोले लगते हैं, कि जो भी फिल्म में दिखाया जाएगा, वे उस पर पूरी तरह से विश्वास कर लेंगे’। वहीं याचिकाकर्ता के इस दावे पर कि सीबीएफसी राजनीतिक कारणों से फिल्म को प्रमाणपत्र जारी करने में देरी कर रही है। इस पर कोर्ट ने कहा, कि फिल्म की सह-निर्माता रनौत खुद भाजपा की सांसद हैं। साथ ही पीठ ने पूछा कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी अपने ही सांसद के खिलाफ काम कर रही है।
बता दें, कि कंगना रानौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ इनदिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म को 6 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाने वाला था, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा।
गौरतलब है, कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म को ‘सिख विरोधी’ के तौर पर प्रचारित किया जा रहा है। इस फिल्म पर चल रहे विवादों को लेकर कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था, कि जरनैल सिंह भिंडरावाले कोई संत नहीं था। वह आतंकवादी था। कंगना ने कहा था, कि उनकी फिल्म को लेकर कुछ लोगों को ही आपत्ति है और यही लोग दूसरों को भी भड़का रहे हैं।
फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने के अलावा फिल्म का निर्देशन और सह-निर्माण करने वाली कंगना रनौत ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीएफसी पर आरोप लगाया था कि फिल्म की रिलीज टालने के लिए प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है।