बॉलीवुड दंपति रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की आगामी मेगाबजट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालाँकि ब्रह्मास्त्र’ के रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की माँग तेज हो गई है। इसी बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस इंटरव्यू में निर्देशक अयान मुखर्जी जानकारी दे रहे है, कि ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का नाम पहले ‘ड्रैगन’ रखा गया था और फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रणबीर कपूर ‘शिव’ का नहीं बल्कि ‘जलाल अल-दीन मुहम्मद रूमी’ का रोल निभाने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मास्त्र फिल्म में रणबीर कपूर का नाम एक फारसी कवि के नाम पर रखा गया था। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी की 2019 की एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। अपनी पोस्ट में निर्देशक अयान ने बताया था, कि पहले रणबीर रूमी थे। लंबे बालों वाला रूमी। यह तस्वीर फिल्म के शुरुआती लुक टेस्ट की है।
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अयान मुखर्जी ने आगे लिखा, “कई तरह के विचार और विमर्श के बाद ड्रैगन को ब्रह्मास्त्र नाम दिया गया। हमने रणबीर के बाल कटवाए और रूमी बन गया शिव।” जानकारी के अनुसार यह भी कहा जा रहा है, कि पिछले वर्ष दिसंबर में अयान मुखर्जी ने सूचित किया, कि फिल्म का पहले वाला नाम सुविचारित नहीं था, और फिल्म का ‘ड्रैगन’ टाइटल अस्थायी है।
ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी ने यह भी लिखा, “मैंने इस पर ज्यादा सोच विचार नहीं किया, क्योंकि फिल्म में शिव के पास आग की ताकत है, मैंने इसे स्क्रिप्ट पर ‘ड्रैगन’ कहा है।” उन्होंने कहा, “लेकिन फिल्म हमेशा भारतीय संस्कृति और इतिहास से प्रेरित थी। जब इसे एक मुख्य और अंतिम शीर्षक देने का समय आया, तो ब्रह्मास्त्र ही सही शीर्षक लगा, लेकिन ड्रैगन नाम इसलिए दिया गया था, क्योंकि यह आग और शक्ति से जुड़ा था।”
‘