रूस स्थित कजान शहर में 22 से 24 अक्टूबर के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रूस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मध्य मंगलवार को उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हुई। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा, कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए और भारत इसके लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “पिछले तीन महीनों में मेरा दो बार रूस आना हमारी करीबी को दिखाता है। जुलाई में मास्को में हुई हमारी वार्षिक बैठक से हर क्षेत्र में हमारे सहयोग को बल मिला है। पिछले एक वर्ष में BRICS की सफल अध्यक्षता के लिए आपको मैं बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा, कि अब विश्व के अनेक देश इससे जुड़ना चाहते हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, ‘रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर हम लगातार संपर्क रहे हैं। उन्होंने कहा, कि जैसा कि मैंने पहले कहा है, हमारा मानना है कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।’
#WATCH | Kazan: During his meeting with Russian President Vladimir Putin, PM Narendra Modi says, "My two visits to Russia in the last three months reflect our close coordination and deep friendship. Our Annual Summit in Moscow in July has strengthened our cooperation in every… pic.twitter.com/GD2xc2Vx4B
— ANI (@ANI) October 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि पिछले एक साल में ब्रिक्स (BRICS) की सफलता के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने कहा, कि 15 वर्षों में BRICS ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब विश्व के सफल देश इससे जुड़ना चाहते हैं। मैं BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूँ।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अपने रूस में हुए स्वागत सत्कार के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने इस बात पर खुशी जताई, कि कजान को BRICS बैठक के लिए चुना गया है। उन्होंने इस दौरान कजान में नए भारतीय दूतावास का उल्लेख करते हुए कहा, कि इससे दोनों देशों के रिश्तों को मजबूती मिलेगी। पीएम मोदी ने शांति प्रयासों में अपनी पूरी सहभागिता का वादा भी किया।
पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई उच्चस्तरीय द्विपक्षीय बैठक के दौरान हंसी मजाक के क्षण भी देखे गए। दरअसल, रुसी राष्ट्रपति पुतिन का भाषण समझने के लिए नरेंद्र मोदी को अनुवादक की जरूरत पर राष्ट्रपति पुतिन ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा, कि उनके और पीएम मोदी के रिश्ते इतने गहरे हैं, कि पीएम मोदी उनकी बात बिना अनुवाद के समझ जाएँगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन की इस बात पर हंस पड़े।
.@narendramodi & #Putin share a light moment during their bilateral talks on the sidelines of #BRICS #BRICS2024
"Our relationship is so tight that you understand me without any translation": 🇷🇺Putin to 🇮🇳PM Modi pic.twitter.com/XNbAUOySJM— Rohit Sharma 🇺🇸🇮🇳 (@DcWalaDesi) October 22, 2024
उल्लेखनीय है, कि बीते पांच महीनों के भीतर दुनिया के शीर्ष नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले जुलाई 2024 में भारत-रूस की वार्षिक बैठक में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की द्विपक्षीय बैठक हुई थी। बता दें, पीएम मोदी कल बुधवार को BRICS शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे।
BRICS की शिखर बैठक के लिए पीएम मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कजान शहर पहुँचे हैं। हाल ही में लद्दाख में भारत और चीन के बीच हुए समझौते के बाद आशा व्यक्त की जा रही है, कि यहाँ दोंनो शीर्ष नेताओं की सकारात्मक मुलाकात भी हो सकती है।