उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक शख्स ने अपने दामाद को महंगी कार के बजाय उपहार में एक बुलडोजर गिफ्ट किया है। इसके बाद बारात में आए बारातियों ने शादी- समारोह में ‘योगी बाबा जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए। शादी में बतौर उपहार दूल्हे को बुलडोजर देने का यह पहला मामला संभवतः सामने आया है। उल्लेखनीय है,कि यूपी की सियासत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर एक-दूसरे के पर्याय बन गए है।
हमीरपुर जिले में आर्मी मैन की शादी में दहेज में मिला बड़ा तोहफा, दूल्हे को दहेज में बुलडोजर मिलने से बाराती हुए दंग @NavbharatTimes pic.twitter.com/R6g6xtkONu
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) December 17, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शुक्रवार (16 दिसंबर 2022) को सुमेरपुर इलाके में हुई एक विवाह में अन्य रस्मों के बाद जब दुल्हन के पिता ने दूल्हे को बुलडोजर गिफ्ट में दिया, तो समारोह में मौजूद हैरान रह गए। इसके बाद समारोह में बाराती ‘योगी बाबा जिन्दाबाद’ के नारे लगाने लगे। शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Uttar Pradesh| In a unique marriage in Hamirpur, the bride’s family gifts a bulldozer to the groom
My father-in-law gifted me a bulldozer because it is useful and it can provide jobs unlike a 4-wheeler: Yogendra Prajapati, Groom pic.twitter.com/VjG24IMFss— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 17, 2022
बुलडोजर मिलने पर दूल्हे के परिजनों ने कहा, कि कार से अच्छा तो बुलडोजर है। वहीं, दुल्हन के पिता ने कहा, कि बिटिया को दहेज में ‘कार’ देते तो वह घर में खड़ी रहती, लेकिन ‘बुलडोजर करेगा काम और बिटिया को मिलेंगे दाम’। उल्लेखनीय है, कि यूपी में अपराधियों पर बुलडोजर के माध्यम से कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके प्रशंसक ‘बुलडोजर बाबा’ कहकर बुलाते है।