बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है। विगत कई दिनों से बोरिस जॉनसन पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए भारी दबाव बनाया जा रहा था। वहीं जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी के कई मंत्रियों ने भी उनका साथ छोड़ना शुरू कर दिया था। इसके बाद आखिरकार दबाव अधिक पड़ने के बाद आज गुरुवार को जॉनसन ने प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ने का फैसला कर लिया। बोरिस जॉनसन कि सरकार के खिलाफ उनके 41 मंत्रियों ने बगावत कर दी थी।
UK Prime Minister Boris Johnson will likely resign as Prime Minister today: UK Media pic.twitter.com/eDcKg48gFj
— ANI (@ANI) July 7, 2022
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को अपने कई मंत्रियों के इस्तीफे के बाद अपने एक बयान में कहा, कि कंजरवेटिव पार्टी द्वारा उनके उत्तराधिकारी का चुनाव होने तक वह पीएम पद पर बने रहेंगे। उन्होंने अपने आधिकारिक संबोधन में कहा, “मैं ब्रिटिश जनता को प्रधान मंत्री के रूप में आपकी सेवा करने के लिए अपार सौभाग्य के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ, जब तक मेरा उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता है, तब तक आपके हितों की पूर्ति के लिए देश की सरकार चलती रहेगी।”
I want to thank you, the British public, for the immense privilege of serving you as Prime Minister.
I want you to know that from now until my successor is in place, your interests will be served and the government of the country will be carried on.https://t.co/T4kJoxmZ8q pic.twitter.com/Hn4rDUV319
— Boris Johnson (@BorisJohnson) July 7, 2022
बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब कंजर्वेटिव पार्टी नया प्रधानमंत्री चुनेगी। इसके लिए प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी घोषित करने के लिए दो कंजर्वेटिव सांसदों से नामित होना होगा। इस प्रक्रिया में एक, दो या उससे भी उम्मीदवार हो सकते है। इसके बाद कंजर्वेटिव सांसद मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। सांसद एक सीक्रेट बैलेट में अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालेंगे। जिस उम्मीदवार को सबसे कम मत मिलेंगे, उसे पीएम पद की रेस से बाहर कर दिया जाएगा।