पिज्जा के एक टुकड़े के लिए कोई किस हद तक जा सकता है, इसका उदहारण दिल्ली से सामने आई इस खबर से समझा जा सकता है। दरअसल, पिज्जा को लेकर एक घर में इस कदर हंगामा मचा, कि एक औरत ने अपने भाइयों को बुलवाकर देवरानी पर गोलियां चलवा दी। इस गोलीकांड में घायल महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके का है। इस मामले पर पुलिस ने जानकारी दी, कि बुधवार रात हुई इस घटना के सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि मामला तब प्रकाश में आया, जब जीटीबी हॉस्पिटल से सीलमपुर पुलिस थाने को सूचना मिली, कि शादमा नाम की एक महिला को गोली लगने से जख्मी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि मूल रूप से गाजीपुर डेरी फार्म की रहने वाली शादमा का निकाह तीन साल पहले दिल्ली के वेलकम इलाके में रहने वाले जावेद के साथ हुआ था। परिवार में पति जावेद, सास-ससुर, जेठ जीशान और जेठानी सादिया समेत अन्य सदस्य है। परिवार स्क्रैप का काम करता है।
परिजनों ने पुलिस को बताया, कि बीते बुधवार की रात 9:00 बजे जीशान पूरे परिवार के लिए पिज्जा लाया था। उसने अपने छोटे भाई जावेद की बेगम शादमा सहित परिवार के सभी लोगों को पिज्जा दिया। आरोप है, कि जब पिज्जा का एक टुकड़ा जावेद की बेगम शादमा को दिया गया, तो इस पर जीशान की बेगम और शादमा की जेठानी सादिया भड़क गई, और उसने शादमा को पिज्जा देने पर घर पर हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, जीशान की बेगम सादिया का शादमा से विवाद चल रहा था और उसे अच्छा नहीं लगा, कि उसके शौहर ने उसकी देवरानी को भी पिज्जा दिया। उन्होंने बताया, कि बस इसी बात पर तीनों के बीच जमकर झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद रात में सादिया ने अपने चारों भाइयों – मुंताहिर, तफसीर, शहजाद और गुलरेज को वेलकम इलाके में स्थित अपने घर पर बुलाया।
इस दौरान सादिया के भाइयों का उसके ससुराल वालों से भीषण झगड़ा हुआ और मुंताहिर ने गोली चला दी, जो शादमा को लग गई।पुलिस के अनुसार, शादमा के पेट में गोली लगी है और उसका जीटीबी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
चिकित्सकों के अनुसार, शादमा की हालत स्थित है। वहीं पुलिस ने आरोपी मुंताहिर, तफसीर, शहजाद और गुलरेज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और चार कारतूस बरामद किये है। आरोपितों से पता लगाया जा रहा है, कि वे पिस्टल कहां से लाये थे।