जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जिलों की 26 सीटों पर बुधवार (25 सितंबर 2024) को मतदान खत्म हो गया है। उल्लेखनीय है, कि दूसरे फेज में बंपर वोटिंग हुई है। इस केंद्र शासित प्रदेश में पूरे दस वर्षो बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस प्रक्रिया को देखने के लिए विभिन्न राष्ट्रों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी श्रीनगर पहुँचा और मतदान केंद्रों का दौरा किया।
इस विदेशी प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस के राजनयिक शामिल रहे। विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने बडगाम के ओमपोरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया। इसके बाद लाल चौक निर्वाचन क्षेत्र के अमीरा कदल और एसपी कॉलेज, चिनार बाग का स्थलीय निरीक्षण किया।
The foreign delegation visited polling stations in Ompora (Budgam), followed by stops at Amira Kadal and SP College, Chinar Bagh, within the Lal Chowk constituency.
At SP College, delegates had the chance to visit a special pink polling station, managed entirely by women.… https://t.co/e17okceVxE
— ANI (@ANI) September 25, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेशी प्रतिनिधियों को चिनार बाग स्थित एसपी कॉलेज में एक विशेष गुलाबी मतदान केंद्र का दौरा करने का अवसर मिला। इस मतदान केंद्र का प्रबंधन पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता है। यह चौथा मतदान केंद्र है, जिसका उन्होंने आज दौरा किया। इनमें से कई मतदान केंद्रों पर साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान बहुत कम मतदान हुआ था। वहीं अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद राज्य में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे है।
जम्मू-कश्मीर में दूसरे फेज की वोटिंग के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं, यह इतिहास रचने जा रहा है। उन्होंने कहा, हमें बहुत खुशी है, कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। चाहे वह श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वह ऊँची पर्वत चोटियाँ हों, जहाँ से व्यवधान के आह्वान आते थे। हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं।”
मुख्य चुनाव आयुक्त ने आगे कहा, “यहाँ तक कि उन इलाकों में भी जहाँ से बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है, कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, कि विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।”
बता दें, कि राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को हो चुका है, जबकि आज 25 सितंबर को दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुके है। इसके बाद तीसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर 2024 को होगा। पहले फेज में 24 सीटों, दूसरे फेज में 26 सीटों और तीसरे फेज में 40 सीटों पर मतदान होना है। जबकि चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किये जायेगे।