‘पुष्पा: द राइज’ के हिंदी भाषी क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद अब मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) को टक्कर देने के लिए अल्लू अर्जुन की जल्द ही एक और फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलू’ भी 26 जनवरी को हिंदी में रिलीज होने जा रही है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई का आँकड़ा पार कर लिया है।
हिंदी बाजार में अब तक 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ के बाद फिल्म निर्माता मनीष शाह ने फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु (Ala Vaikunthapurramuloo) को हिंदी भाषा में डब करने का फैसला किया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिये यह जानकारी उपलब्ध करवाई है।
ALLU ARJUN: AFTER ‘PUSHPA’, NOW HINDI DUBBED VERSION OF ‘ALA VAIKUNTHAPURRAMULOO’ IN CINEMAS… After the historic success of #PushpaHindi, #AlluArjun‘s much-loved and hugely successful #Telugu film #AlaVaikunthapurramuloo has been dubbed in #Hindi and will release in *cinemas*. pic.twitter.com/1jqkcqCEzI
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 17, 2022
OTT प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मौजूद है, फिल्म
“अला वैकुंठपुरमुलु” फिल्म के निर्माता फिल्म के नायक अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद है। इस फिल्म OTT नेटफ्लिक्स पर तेलुगु के साथ मलयालम में भी डब करके रिलीज किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है, फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े, तब्बू, जयराम, सुशांत, नवदीप, निवेथा पेथुराज और राहुल रामकृष्ण मुख्य भूमिका में नजर आये है।
हिंदी भाषी राज्यों में बढ़ रही लोकप्रियता
दक्षिण भारत की उच्च गुणवत्ता वाली फिल्मों को हिंदीभाषी राज्यों में बेहद पसंद किया जा रहा है। हिंदी भाषी राज्यों के सिनेमा प्रेमियों ने दक्षिण भारतीय फिल्मो को अपना लिया है, हालाँकि बॉलीवुड के अभिनेताओं को ऐसी अहमियत कभी दक्षिण भारत में नहीं मिल पाई है।
भारतीय सिनेमा जगत के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘बाहुबली’ ने हिंदी भाषी राज्यों में 500 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। दक्षिण भारत के किसी अभिनेता की फिल्म वहां सौ करोड़ रुपये का आकंड़ा आसानी से पार कर लेती है, लेकिन, किसी बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे की फिल्म पूरी शक्ति लगाने के बाद भी 20 करोड़ भी रुपये कमा ले, तो ये किसी अचंभे से कम नहीं होगा।