आधुनिक भारत के राष्ट्रीय राजमार्गो के नवीनीकरण और ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में क्रांति के सूत्रधार “केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्री” नितिन गडकरी जिस अंदाज में कार्य करते है, वैसा शायद ही अब तक कोई दूसरा उदाहरण इतिहास में देखने को मिलता है।
इलेक्ट्रिक वाहनों और प्रदूषण पर फोकस
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भविष्य की जरूरतों के मद्देनजर इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण के जरिये भारतीय ऑटो जगत को दुनिया के बाजारों में स्थापित करने के प्रयास से लेकर प्रदूषण की विकराल समस्या के स्थायी समाधान पर सुधारवादी निर्णयों के सदैव समर्थक रहे है।
वर्तमान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकारी प्रदूषण के स्तर को घटाने के लिए नागरिको को फ्लैक्स फ्यूल प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रहे है। पेट्रोल पर निर्भरता काम करने के लिए सभी वाहनों के साथ फ्लैक्स फ्यूल वाले अतिरिक्त इंजन शीघ्र ही ऑटो कंपनियों के लिए अनिवार्य किए जा सकते है।
बेसिक मॉडल में भी 6 एयरबैग्स अनिवार्यता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय द्वारा जल्द ही नागरिको की सुरक्षा के मद्देनजर सभी वाहनों के लिए सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स अनिवार्य करने का निर्णय ले सकती है। दरअसल भारतीय बाजार में वस्तु की गुणवत्ता और उसकी कीमत बेहद मायने रखती है।
वाहन की कीमत में होगी मामूली वृद्धि
इस लिहाज से यदि सामान्य मॉडल के वाहनों में 6 एयरबैग्स की सुविधा दी जायेगी, तो निश्चित इस कारण वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी होगी।ऑटो सेक्टर के विशेषज्ञों के अनुसार, दो से अधिक एयरबैग्स की सुविधा प्रदान किये जाने पर वाहन की कीमत में मात्र आठ से नौ हजार का अंतर आएगा। बता दें, भारत में अधिक तादात में वाहन निर्माता साइड एयरबैग्स की सुविधा प्रदान नहीं करते है।