T-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को अपना पहला मैच खेल रही कनाडा की टीम ने आयरलैंड 12 रनो से शिकस्त दी है। कनाडा ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 138 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा, लेकिन आयरलैंड की टीम महज सात विकेट पर 125 रन बनाकर ढेर हो गई। कनाडा के लिए यह मुकाबला बेहद खास भी रहा, क्योंकि T-20 विश्व कप के इतिहास में उसकी यह पहली जीत है।
गौरतलब है, कि आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही कनाडा की टीम वर्ल्ड कप इतिहास में पहले मैच में ही जीत दर्ज करने वाली तीसरी टीम बन गई। इससे पहले अमेरिका और यूगांडा की क्रिकेट टीम यह कारनामा कर चुकी है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया।
मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। बल्लेबाज निकोलस किरटन ने 35 गेंदों पर 49 रन और श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली। इस दोनों बल्लेबाजों के कारण कनाडा की टीम एक सम्मानजनक लक्ष्य देने की स्थिति तक पहुंच सकी। वहीं आयरलैंड के गेंदबाज क्रेग यंग और बैरी मैकार्थी ने दो-दो विकेट झटके, वहीं मार्क अडायर और डेलानी को एक-एक विकेट मिला।
138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 125 रन बनाने में कामयाब रही। इस दौरान आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। मार्क अडायर (34) और जॉर्ज डॉकरेल (30) रनों की पारी खेली। कनाडा की तरफ से जेरेमी गॉर्डन और डिलन हेइलिगर ने दो-दो विकेट झटके।
Match 13 Summary#Canada WON BY 12 RUNS#GameOnHai #T20WorldCup #Ireland #CANvsIRE#OutOfThisWorld #T20WorldCup2024onPTVSports pic.twitter.com/DNeyRjnTt4
— PTV Sports (@PTVSp0rts) June 7, 2024
उल्लेखनीय है, कि आयरलैंड को अंतिम ओवर में 17 रनों की जरूरत थी और इस वक्त कनाडा के लिए गॉर्डन गेंदबाजी का मोर्चा संभाल रहे थे। गॉर्डन ने दूसरी ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे एडायर को आउट किया। गॉर्डन ने अंतिम ओवर में काफी शानदार गेंबाजी की और सिर्फ चार रन खर्च किये।