
((फोटो साभार : Kennedy News/ Erick Messer)
बचपन में गुड्डे गुड़िये की शादी वाले खेल के बारे में आप सभी लोगों ने जरूर सुना होगा। ऐसा ही एक बेहद भावुक मामला इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाली 10 वर्षीय एमा एडवर्ड्स भले ही अब इस दुनिया नहीं रही, लेकिन उसके माता-पिता ने एमा के दुनिया से विदा लेने से पहले उसकी अंतिम इच्छा पूरी कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के उत्तरी कैरोलाइना में 10 साल की बच्ची एमा एडवर्ड्स हमेशा से ही अपनी शादी का सपना देखा करती थी। बच्ची के अभिभावक एलीना और आरोन एडवर्ड्स को साल 2022 में अपनी बेटी के लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया नाम के कैंसर की जानकारी मिली थी। माता पिता को उम्मीद थी, कि उनकी बेटी कैंसर से ठीक हो जाएगी, लेकिन जून 2023 में उन्हें चिकित्सकों ने बताया, कि उनकी बेटी के पास जिंदगी के कुछ ही दिन शेष बचे है।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एमा की मां एलिना ने बताया, कि उनकी बेटी का सपना अपने 10 वर्षीय प्रेमी डैनियल मार्शल क्रिस्टोफर विलियम्स जूनियर से शादी करना था। एमा एक बार खुद को दुल्हन की तरह देखना चाहती थी। एक बार इस जोड़े ने स्कूल में लंच टाइम में ‘शादी’ करने की कोशिश की थी। एमा ने प्राइमरी स्कूल में शादी समारोह आयोजित करने का प्रयास भी किया, लेकिन स्कूल ने इसके लिए मना कर दिया।
इसके बाद एमा के माता पिता ने अपनी बच्ची का सपना पूरा करने के लिए परिवार और दोस्तों की मदद से 29 जून 2023 को उसकी शादी उसके दो साल पुराने दोस्त डेनियल मार्शल क्रिस्टोफर विलियम्स जूनियर से करवा दी। वेडिंग सेरेमनी उसकी नानी के घर में की गई। इसमें 100 मेहमान समेत डॉक्टर और नर्स भी शामिल हुए। ये शादी सिर्फ एमा का मन रखने के लिए करवाई गई थी, असल में बच्ची शादी के बंधन में नहीं बंधी थी। बता दें, अपनी शादी के 12 दिन बाद एमा ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
एमा की माँ एलीना ने कैनेडी न्यूज और मीडिया को बताया, हमें ज्ञात हुआ, कि एमा के पास जीने के लिए शायद कुछ दिन या एक हफ्ते बचे है। हम ऐसा सुनने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं करते। उन्होंने कहा, आप कल्पना नहीं कर सकते, कि उस वक्त हमने क्या अनुभव किया, जब डॉक्टरों ने कहा, कि वे उसके लिए और कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, एमा पहले कभी बीमार नहीं थी। अचानक, उसे उल्टी होने लगी। डॉक्टर्स ने जाँच की तो पता चला, कि कैंसर उसकी हड्डियों में छेद कर रहा था और उसे कमजोर बना रहा था।