भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गाड़ीयों के कलेक्शन में एक और विंटेज कार शामिल हो गयी है। सेकेंड हैंड कारों की डीलर बिग बॉय टॉयज द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन नीलामी में धोनी ने 1971 लैंड रोवर सीरज 3 स्टेशन वैगन खरीदी है। कारों और बाइक्स के शौकीन महेंद्र सिंह धोनी के गैराज में पहले से कई शानदार गाड़ियां मौजूद है।
1917 से 1985 के बीच कंपनी ने बनाई थी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी द्वारा नीलामी में खरीदी गई लैंड रोवर सीरीज 3 स्टेशन वैगन विंटेज गाड़ियों के बाजार में दुर्लभ मानी जाती है। सत्तर के दशक की मशहूर पीले रंग की वैगन कार का निर्माण 4,40,000 यूनिट कंपनी ने 1971 से 1985 के बीच किया था। इस विंटेज कार के साथ 2.3-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल और 3.5-लीटर वी8 इंजन के विकल्प दिए गए है।
बीटल कार की नीलामी 1 लाख से 25 लाख तक गयी
ऑनलाइन नीलामी में बेचीं गई कारो को बिग बॉय टॉयज के गुरुग्राम स्थित शोरूम में देखा जा सकता है। इस शोरूम में कारो को देश भर से एकत्रित किय गया है। नीलामी में बीटल कार की बोली 1 लाख रुपये से शुरू की गयी थी, जो 25 लाख रुपये तक पहुंची थी। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं किया गया है, कि अन्य विंटेज कारों के खरीदार कौन थे, नीलामी के परिणाम का ऐलान 8 जनवरी को किया गया था।
अगली नीलामी फरवरी 2022
सेकेंड हैंड कारों की डीलर कंपनी बिग बॉय टॉएज ने जानकारी देते हुए बताया, कि कंपनी आगामी दिनों में विंटेज और ओल्ड क्लासिक कारो के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाना चाह रही है। कंपनी ने कहा, कि आने वाले कुछ सालों में कंपनी का लक्ष्य 100 करोड़ रुपये का कारोबार करने का रखा है। अगली नीलामी फरवरी 2022 में तय की गयी है। बिग बॉय टॉयज की पहली क्लासिक व विंटेज ऑनलाइन नीलामी में लोगों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सेदारी ली है।