बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की साल 2017 में आई फिल्म ‘टायलेट एक प्रेम कथा’ ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय की समस्या पर केंद्रित थी। अब इसी फिल्म से मिलता-जुलता प्रकरण उत्तर प्रदेश के आगरा में सामने आया है। दरअसल घर में शौचालय न होने पर महिला अपने पति का घर छोड़कर मायके चली गई। पत्नी इस चेतावनी के साथ पति का घर छोड़कर चली गई थी, कि पहले पति घर में शौचालय बनवाए तभी वह बच्चों के वापस लौटेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगरा निवासी महिला की शादी 11 साल पहले मिल्कीपुर तहसील के पिपरी करमडांडा गांव निवासी शख्स से वर्ष 2022 में हुई थी। महिला के अनुसार, ससुराल में पारिवारिक विवाद के चलते दंपती को घर से अलग कर दिया गया था। दंपति के हिस्से में जो घर आया, वहां शौचालय नहीं था। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला ने कई बार पति से शौचालय का निर्माण करने के लिए कहा, लेकिन पति ने उसकी बात अनसुनी कर दी।
इसके बाद दंपति के बीच शौचालय को लेकर आये दिन झगड़ा होने लगा और आखिरकार पति से चल रहे विवाद और घर में शौचालय न होने के कारण गत दस मई को महिला अपने मायके चली गई। महिला ने अपने मायके पहुंचकर आशा ज्योति केंद्र में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। काउंसिलिंग के बाद पति ने घर में शौचालय बनवाया, तब पत्नी घर लौटने को रजामंद हुई।
केंद्र के प्रभारी देवेंद्र पांडेय के अनुसार, दंपती के बीच संबंधो में आई खटास तो खत्म हो गई थी, लेकिन पत्नी शौचालय बनवाने को लेकर अपनी बात पर कायम रही। आखिरकार महिला के पति ने घर में शौचालय का निर्माण कराया, जिसके बाद महिला वापस अपनी ससुराल लौट आयी। बताया जा रहा है, कि अब दोनों प्रसन्नता पूर्वक रह रहे है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को परिवार परामर्श केंद्र में दंपति को बुलाया गया, जहां मिठाई खिला कर उन्हें सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया। महिला का कहना है, कि घर में शौचालय को लेकर सभी को सचेत होना चाहिए। स्वच्छता के साथ-साथ महिलाओं की इज्जत का भी सवाल है। समाज खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त होना चाहिए।
परिवार परामर्श प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने कहा, ऐसी घटनाएं हमारे समाज की आंखें खोलने वाली है। सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। लोगों को भी जागरूक होना चाहिए। महिला ने घर में शौचालय बनाने की मांग उठाई थी, जो उचित है। दोनों के बीच पहले से कुछ पारिवारिक विवाद भी था। महिला के पति को घर में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। शौचालय बनने के बाद महिला अपने पति के साथ राजी खुशी रहने के लिए परिवार परामर्श केंद्र से विदा हुई।