
सिमी रोजबेल जॉन, (चित्र साभार: @IndiaToday)
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों को लेकर मचे बवाल के बीच केरल कांग्रेस की एक महिला नेता ने अपनी पार्टी में भी कास्टिंग काउच होने का दावा किया है। केरल कांग्रेस की नेता सिमी रोज बेल जॉन ने भी कुछ ऐसे ही आरोप पार्टी पर लगाते हुए कहा, कि पार्टी में भी ‘कास्टिंग काउच’ जैसी स्थितियां हैं। हालाँकि इन गंभीर आरोपों के बाद केरल कांग्रेस ने उल्टा सिमी रोजबेल को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
एर्नाकुलम की महिला कांग्रेस नेता सिमी रोजबेल जॉन ने एक स्थानीय न्यूज चैनल से बात करते हुए दावा किया है, “महिलाओं का शोषण हर क्षेत्र में हो रहा है, यहाँ तक कि दफ्तरों और राजनीति में भी। कई महिला साथियों ने मुझे अपने बुरे अनुभव बताए हैं। मैं हमेशा उन्हें सलाह देती हूँ, कि वे नेताओं से मिलने अकेले न जाएँ। वे हमेशा अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को भी अपने साथ बुला सकती हैं।”
सिमी रोजबेल ने आरोप लगाया, कि फिल्म उद्योग की तरह ही कास्टिंग की काउच की स्थिति कांग्रेस में भी है। उन्होंने आरोप लगाया, कि उन्हीं महिलाओं को आगे बढ़ाया जाता है, जो शीर्ष नेतृत्व की नजदीक है। उन्होंने कई महिला नेताओं की राजनीतिक क्षमता पर प्रश्न उठाए थे।
सिमी रोजबेल ने यह भी बताया था, कि उनके पास कई महिलाओं के अनुभव आए हैं और उनके पास सबूत भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा, कि समय आने पर वह इस संबंध में खुलासे करेंगी। हालाँकि, उन्होंने अपने साथ किसी ऐसे अनुभव होने से इंकार कर दिया था।
Kerala: Simi Rosebell John alleges exploitation in Congress similar to 'casting couch'.
(@KGShibimol )#news #Kerala #ITVideo #SimiRosebellJohn @snehamordani pic.twitter.com/Pu8dnXB0Ko— IndiaToday (@IndiaToday) September 2, 2024
वहीं केपीसीसी अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य के. सुधाकरन ने सिमी रोज बेल जॉन के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है, कि सिमी रोज के खिलाफ महिला कांग्रेस द्वारा दायर शिकायत के बाद केपीसीसी मामले की जांच करेगी। गौरतलब है, कि कांग्रेस पार्टी में महिला नेताओं का ऐसे आरोप लगाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कांग्रेस उन नेताओं को पार्टी से बाहर करती रही है, जिन्होंने बड़े नेताओं के खिलाफ बोलने का प्रयास किया है।