शुक्रवार (12 मई 2023) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के साथ ही 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है। उल्लेखनीय है, कि दसवीं कक्षा के परिणामों में देहरादून रीजन 90.61 फीसदी के साथ 14वें स्थान पर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33 रहा है, जबकि देहरादून रीजन में 80.26% छात्र उत्तीर्ण हुए है।
Central Board of Secondary Education (CBSE) class 12 exam results announced. pic.twitter.com/E0Jwo5zdEB
— ANI (@ANI) May 12, 2023
उल्लेखनीय है, कि सीबीएसई बोर्ड के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले 10 मई को परीक्षा परिणाम जारी होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन शुक्रवार को आखिरकार छात्रों को इंतजार समाप्त हुआ। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने एक बयान में कहा है, कि छात्रों के बीच अस्वास्थ्यकर प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है।
इसके साथ ही बोर्ड प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी भी प्रदान नहीं कर रहा है। हालांकि बोर्ड उन 0.1% छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र जारी करेगा, जिन्होंने विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त किए है। सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्कूल टॉपर की जानकारी स्कूलों से मिल सकती है। 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।