तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर इलाके में बुधवार को एक भीषण दुर्घटना की सूचना सामने आई है। इस हादसे में भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत सेना के कई बड़े अधिकारी सवार थे।
CDS Bipin Rawat, his staff and some family members were in the Mi-series chopper that crashed between Coimbatore and Sulur in Tamil Nadu. Search and rescue operations launched from nearby bases: Sources pic.twitter.com/kZKBoEV9Ix
— ANI (@ANI) December 8, 2021
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना घने कोहरे के बीच नंजप्पनचथिराम के जंगल क्षेत्र की बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई और पूरे क्षेत्र में धुएं की परत छा गई। स्थानीय पुलिस की जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के सुलुर अड्डे से वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज कॉलेज (डीएससी) जा रहा था, कि तभी अचानक हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। इस भयानक दुर्घटना में 11 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि तीन घायलों की स्थिति चिंताजनक बानी हुई है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन हादसे की जगह पर पहुंच गए है।
#WATCH | Latest visuals from military chopper crash site in Tamil Nadu.
CDS Gen Bipin Rawat, his staff and some family members were on board chopper. pic.twitter.com/H3ewiYlVMU
— ANI (@ANI) December 8, 2021
जानकारी के अनुसार, भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोगों के नाम की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है, कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थी। इस दुर्घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस जरनल बिपिन रावत के निवास पर पहुंचे, जहां वे लगभग दस मिनट तक रुके।
इस भीषण दुर्घटना की जाँच के आदेश वायुसेना द्वारा दे दिए गए है। बताया जा रहा है, कि भारतीय वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ है। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलीकाप्टर हादसे के विषय में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी गई है, वहीं इस दुर्घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल (गुरुवार) को संसद में आधिकारिक बयान देंगे।