भारतीय सेना में चार वर्ष अग्निवीर के तौर पर सेवा देने के पश्चात केंद्रीय सुरक्षाबलों में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इस आरक्षण को तीन केंद्रीय सुरक्षाबलों द्वारा भी लागू कर दिया गया है। इस आरक्षण का ऐलान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2022 में किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे पुलिस बल (RPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने के निर्णय को लागू कर दिया है। इस साथ ही पूर्व अग्निवीरों को इन भर्तियों में 10% सीटों पर आरक्षण के अलावा शारीरिक मापदंडों में भी छूट प्रदान की जाएगी।
इस संबंध में रेलवे पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल मनोज यादव ने जानकारी दी, “भविष्य में आरपीएफ में जो भी भर्ती होगी, उसमें 10% आरक्षण का प्रावधान पूर्व अग्निवीरों को दिया जाएगा। ना सिर्फ उन्हें 10% आरक्षण बल्कि उन्हें आयु सीमा में भी छूट दी जाएगी।”
In future, all recruitment for the constable post in Railway Protection Force will have a 10% reservation for Ex Agniveers. RPF is very excited to welcome Ex Agniveers. It will give new strength, energy and boost the morale of the force: Manoj Yadava, DG, RPF@RPF_INDIA… pic.twitter.com/H5dGVdYMMM
— DD News (@DDNewslive) July 11, 2024
उन्होंने बताया, कि 2026-27 में जो अग्निवीर सेना से सेवा पूरी करके आएँगे उन्हें पांच वर्ष की छूट मिलेगी और इसके बाद के बैच को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया, कि आरपीएफ भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को कोई भी शारीरिक मापदंड का फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा।
वहीं इस मामले पर CISF की डायरेक्टर जनरल नीना गुप्ता ने जानकारी दी, “CISF ने पूर्व अग्निवीरों की CISF में भर्ती हेतु सभी तैयारियाँ कर ली है। इसके अंतर्गत CISF में कॉन्स्टेबल के 10 फीसदी पद अग्निवीरों के लिए भर्ती किए गए है। इसके अलावा उन्हें शारीरिक परीक्षण और आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। इससे CISF के ऑपरेशन में भी बेहतरी आएगी।”
We are getting ready soldiers, nothing can be better than that. All forces will benefit from it. Ex Agniveers will get 10% reservation in the recruitment: Nitin Agrawal, DG, BSF@BSF_India @HMOIndia #Agniveers pic.twitter.com/R8SuChLl5h
— DD News (@DDNewslive) July 11, 2024
BSF के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल ने बताया, “इन अग्निवीरों ने 4 साल मेहनत मशक्कत की होगी, ऐसे में यह BSF के लिए एकदम अनुरूप होंगे। हमें तैयार सेना मिलेंगे, ऐसे में इन्हें हम जल्दी सेना में तैनात कर सकेंगे। जैसे ही अग्निवीर आते हैं, हम इनकी भर्ती करेंगे। जितनी हमारी भर्तियाँ होंगी, उसमें 10% पद आरक्षित होंगी और आयु की छूट होगी।”
उल्लेखनीय है, कि अग्निवीरों को भारतीय सेना में चार वर्ष के लिए भर्ती किया जा रहा है। सेना में भर्ती होंगे वाले अग्निवीरों में से 25 प्रतिशत को चार साल के बाद भी सेवा देने के लिए रखा जाएगा जबकि बाकियों को अन्य फायदों के साथ सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। सरकार ने इन अग्निवीरों के कल्याण के लिए ही केंद्रीय सुरक्षाबलों में आरक्षण की यह नीति 2022 में लागू की थी।