
(फोटो साभार: DM Champawat twitter)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (19 मार्च 2023) को टनकपुर में 10 दिवसीय ‘सरस आजीविका मेला-2023’ का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि चंपावत की धरती पर पहली बार सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा है। सरस मेला स्थानीय मातृशक्ति और युवाओं समेत व्यापारियों द्वारा बनाये गए उत्पादो को एक मंच प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रदेश का सम्पूर्ण विकास तभी संभव है, जब सरकार के साथ-साथ सभी लोग इसमें सहभागी बने। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पालन करें। सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सरकार ने जो बजट पेश किया, उसमें राज्य के प्रत्येक वर्ग पर फोकस किया गया है, ताकि गाँव के छोटे किसान, महिलाओं और लघु उद्यमियों को भरपूर अवसर मिल सके।
LIVE: टनकपुर में 'सरस आजीविका मेला-2023' का शुभारंभ कार्यक्रम
https://t.co/XsS9KAEP0n— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 19, 2023
सीएम धामी ने कहा, इस प्रकार के मेले आजीविका के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया गया है, वोकल फॉर लोकल मंत्र दिया है। इस प्रकार के मेले ही उस संकल्प को साकार रूप देने का कार्य करते है। सीएम धामी ने कहा, मेले हमारी एकता और संस्कृति को बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
बता दें, 28 मार्च तक चलने वाले इस सरस मेले में उत्तराखंड के अलावा देश के 11 राज्यों के डेढ़ सौ से अधिक स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों के स्टाल लगाएंगे। इसके लिए करीब 30 बीघा क्षेत्रफल में 200 स्टाल, 15 टिनशेड स्टाल तैयार किए गए हैं। मेले से महिला समूहों के उत्पादों को बाजार मिलने के साथ ही लघु उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड की लोक संस्कृति को समझने का अवसर भी प्राप्त होगा।