भारतीय हॉकी टीम ने अपना अजेय सफर को जारी रखते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के खिताबी मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर का फाइनल जीत लिया है। पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद आखिरकार भारतीय टीम ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में शानदार गोल करके 1-0 की बढ़त बनाई, जो आखिरी क्षण तक कायम रही। उल्लेखनीय है, कि भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और चीन की टीम तीन क्वार्टर तक बराबरी पर रही, लेकिन चौथे क्वार्टर के 7वें मिनट में जुगराज सिंह ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के शानदार पास को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके बाद चौथे क्वार्टर के बचे हुए समय में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
🏆 CHAMPIONS 🏆
India has won the #AsianChampionsTrophy for the Fifth time
Defeat host China 1-0
Congratulations to all the players and @TheHockeyIndia pic.twitter.com/spibG1wh2r
— IndiaSportsHub (@IndiaSportsHub) September 17, 2024
खिताबी मुकाबले के अंतिम क्षणों में चीन के खिलाड़ियों ने काफी देर तक गेंद की पोजेशन अपने पास रखी, लेकिन मैच में भारत का डिफेंस भी बेहद शानदार रहा। भले ही हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम अन्य गोल नहीं कर सकी, लेकिन उसने चीन को बराबरी का गोल दागने का कोई मौका नहीं दिया। इस तरह भारतीय हॉकी टीम ने 5वीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
बता दें, कि भारत ने प्रतियोगिता में अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बीते सोमवार को हुए सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को जबकि चीन ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान बनाया था। भारत ने लीग में अपने सभी पांचों मैच जीते थे, जिसमें चीन के खिलाफ 3-0 की जीत भी शामिल है।
वहीं चीन की टीम को पहली बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट मिला था। दोनों टीमें एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में सातवीं बार आमने सामने थी। इससे पहले हुए छह मुकाबले में से पांच में भारतीय टीम विजयी रही थी जबकि एक मैच में चीन जीता था। चीन ने 2006 में भारत को हराया था।