मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आगामी 17 और 18 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में 3000 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है। गौरतलब है, कि उत्तराखंड में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है और चटख धूप के कारण मैदानी इलाकों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि तापमान में दर्ज की जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ 18 फरवरी को गति पकड़ेगा जबकि 19 फरवरी को चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) के शीर्ष पर रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तराखंड के मध्य (2500 मीटर) व ऊंचाई (3000 मीटर) वाले इलाकों में वर्षा व हिमपात देखने को मिल सकता है। हालांकि कश्मीर, हिमाचल में इसका अधिक प्रभाव दिखेगा। मौसम में बदलाव के चलते ठंड में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल सकती है।
Forecast and Warning for Uttarakhand dated 16-02-2024 pic.twitter.com/Q76was8mtU
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) February 16, 2024
बारे दें, कि फरवरी के पहले हफ्ते की शुरुआत में प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी, जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब मौसम शुष्क बना हुआ है। तापमान बढ़ने के कारण ठंड से राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश और बर्फबारी नहीं होने के कारण इस बार सर्दी का मौसम सूखा ही निकल रहा है।