पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) से एक हैरान करने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहनी वाली छात्राओं के नहाते वक्त के वीडियो वायरल होने की खबर सामने आने के बाद से भारी हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में शिमला से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी हुई है। इससे पूर्व पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्रा को गिरफ्तार किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्रा पर आरोप है, कि वह हॉस्टल में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाती थी और फिर शिमला में रहने वाले अपने प्रेमी को भेजती थी। हालांकि इस दावे को खारिज करते हुए यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर ने कहा था, कि आरोपी छात्रा ने केवल खुद का ही वीडियो शूट करके भेजा था। इस मामले में पंजाब पुलिस का कहना है, कि छात्रा के मोबाइल की फरेंसिक जांच होने के बाद ही अन्य जानकारी सामने आ पायेगी।
इस मामले में मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “अभी तक की जाँच में हमें ज्ञात हुआ है, कि सिर्फ एक ही वीडियो है। आरोपित ने किसी और का कोई वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है। यहाँ तक की आरोपित छात्रा ने भी स्वयं से यह नहीं कहा है, कि उसने किसी और का वीडियो रिकॉर्ड किया है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया गया है, और जिसे आज ही फोरेंसिक जाँच के लिए भेजा जा रहा है।”
Punjab School Education minister HS Bains has appealed to Chandigarh University students to remain calm & assured them that the guilty won't be spared pic.twitter.com/5qI5Npb7pT
— ANI (@ANI) September 18, 2022
आपत्तिजनक वीडियो की घटना पर ‘राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)’ ने संज्ञान लेते हुए, पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर इस मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। वहीं पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा, कि आयोग पुलिस की जाँच का इंतजार कर रहा है। यह मामला बेहद गंभीर है, यह बेहद दुखद है।
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो लीक (MMS) होने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को सैकड़ों की तादात में छात्राओं का एक समूह विश्वविद्यालय के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना है, कि उनके साथ न्याय होना चाहिए। एक तरफ छात्राओं का प्रदर्शन चल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन एमएमएस कांड से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहा है। प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कक्षाओं को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।
इस मामले में यूनिवर्सिटी से लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग व मुख्यमंत्री भगवंत मान तक का बयान सामने आ चुका है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है, कि उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जाँच के निर्देश दिए है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दु:ख हुआ। बेटियाँ हमारा सम्मान हैं। घटना की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दिए गए है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं प्रशासन के संपर्क में हूँ। मैं सभी से अफवाहों से बचने की अपील करता हूँ।