गुरुवार (4 मई 2023) को बद्रीनाथ हाईवे हेलंग के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बाधित हो गया। हाईवे बंद होने पर पुलिस प्रशासन ने यात्री वाहनों को जगह-जगह पड़ावों पर रोक दिया। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मीडिया को जानकारी दी, कि शुक्रवार को हाईवे सुचारु होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान विभिन्न पड़ावो पर लगभग 10 हजार तीर्थयात्रियों को रोक दिया गया।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को हेलंग के पास चट्टान से मलबा आने का सिलसिला बना रहा। अपराह्न तीन बजे अचानक चट्टान से भारी तादात में मलबा सड़क पर आ गया, जिससे हाईवे बाधित हो गया। इस दौरान लगभग पांच किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।
#WATCH | Uttarakhand: Badrinath National Highway blocked near Helang village in Chamoli district due to heavy debris coming down from a hill. pic.twitter.com/hjOuRtpIAH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है, “हेलंग के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह रात्रि में सुरक्षित स्थानों पर विश्राम करें। कल प्रातः यात्रा मार्ग का अपडेट लेकर प्रस्थान करें।”
हेलंग के पास पहाड़ी से मलवा आने के कारण बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह रात्रि में सुरक्षित स्थानों पर विश्राम करें। कल प्रातः यात्रा मार्ग का अपडेट लेकर प्रस्थान करें।#UttarakhandPolice #SurakshitCharDham pic.twitter.com/zLtyRWzjzQ
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 4, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनएचआईडीसीएल ने जेसीबी लगाकर लगभग दो घंटे बाद सड़क को खोला ही था, कि करीब एक घंटे बाद छह बजे पहाड़ी से फिर से मलबा आ गया। ऐसे में हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही थम गई। पुलिस प्रशासन ने दोनों तरफ से यात्री वाहनों को हटाते हुए तीर्थयात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए जोशीमठ, हेलंग, पाखी, पीपलकोटी और चमोली भेज दिया।