चारधाम यात्रा के लिए अब लगभग तीन महीने का समय शेष रह गया है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रही, और पिछली बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा रिकार्ड तोड़ रहेगी। उन्होंने कहा, कि यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी व्यवस्थायें और साधन जुटाए जा रहे है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते शुक्रवार (27 जनवरी 2023) को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा, तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष स्थान रखती है। यह चारधाम से जुड़े जनपदों की आर्थिकी से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, कि पिछले वर्ष केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा ऐतिहासिक रही।
We are already preparing for the Char Dham Yatra as only 100 days remain until its start. The yatra in 2022 received a record-breaking number of devotees: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/prr877BRr8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2023
सीएम धामी ने कहा, कोरोना महामारी संकट के चलते चारधाम यात्रा बाधित रही। पिछले वर्ष चारधाम यात्रा दो साल बाद बिना किसी बंदिश के शुरू हुई थी और तब पूरे देश से चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आए। अब इस साल अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से चारधाम यात्रा शुरू होनी है। इसके मद्देनजर सरकार यात्रा की तैयारियों के लिए जुट गई है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, सरकार का प्रयास है, कि यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा ना हो।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, कि चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, सरकार को यात्रियों को सुरक्षा भी देनी है और उनकी सुविधाओं का समुचित प्रबंध भी किया जाना है। सीएम धामी ने कहा, कि भगवान बद्रीनाथ के आशीर्वाद से इस वर्ष भी चारधाम यात्रा पर रिकार्ड तोड़ यात्री आएंगे।