उत्तराखंड परिवहन विभाग ने 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यात्रा मार्गो पर वाहनों के संचालन का समय तय कर दिया है। यात्रा नोडल अधिकारी व आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने मीडिया को बताया, कि यात्रा मार्गो पर वाहनों का संचालन प्रातः पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक ही किया जायेगा। परिवहन विभाग और पुलिस की चेक पोस्ट पर देर रात तक संचालित होने वाले वाहनों को रोका जायेगा।
नोडल अधिकारी ने बताया, कि यात्रा मार्ग पर जाने वाले वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड के साथ ट्रिप कार्ड भी लेना होगा। एआरटीओ कार्यालय में तीन अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू होंगे। पहले एक अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने थे, लेकिन शनिवार और रविवार को अवकाश होने के चलते अब सोमवार से ग्रीन कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाए जाते है।
उल्लेखनीय है, कि यात्रा मार्ग पर स्पीड को नियंत्रित करने के लिए व्यावसायिक वाहनों को चालकों को यात्रा के शुरू में पड़ने वाली चेकपोस्ट और लौटते समय उसी चेकपोस्ट पर ग्रीनकार्ड में तारीख और वक्त को दर्ज कराना होगा। उदाहरण के तौर पर, यदि यात्रा का समय दस दिनों का है, तो वाहन चालक को जाते हुए पहले दिन व लौटते हुए दसवें दिन एंट्री दर्ज करानी होगी। अगर चालक बिना किसी पुख्ता कारण के तय समय से पूर्व लौट आता है, तो उसका ग्रीन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा।
चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं को पुख्ता करने और अभी तक की गई तैयारियों को परखने के लिए आरटीओ प्रशासन देहरादून सुनील शर्मा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही ट्रांसपोर्टरों और रोटेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बता दें, इस वर्ष गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होगी। इसके उपरांत 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद यात्रा अपने पूर्ण स्वरुप में आ जाएगी।