किडनी के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अमेरिका में चिकित्सकों की एक टीम ने पहली बार सुअर की किडनी का इंसान में प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) किया है। अमेरिका में मैसाच्यूसेट्स जरनल अस्पताल के डॉक्टरों ने 62 वर्षीय मरीज में सुअर की किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया। बता दें, कि किडनी सामान्य तौर पर अपने नजदीकी रिश्तेदारों से ही मैच होती है। वहीं लोग भी दूसरों को किडनी देने से कतराते है। ऐसे में अगर सुअर से ही किडनी प्राप्त हो जाए, तो यह पूरी विश्व के लिए बेहद राहत वाली बात होगी।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डायबिटीज से पीड़ित मरीज की किडनी खराब हो गई थी। सात साल तक डायलीसिस पर रहने के बाद वर्ष 2018 में मैसाच्यूसेट्स अस्पताल में मरीज का किडनी का प्रत्यारोपण किया गया था, जो इंसान की किडनी थी। बताया जा रहा है, कि 5 साल के अंदर ही मरीज की किडनी फेल हो गई थी। वहीं इस बार मरीज को जो किडनी लगाई गई है, वह मेसाच्यूसेट्स के ईजेनेसिस ऑफ कैंब्रिज सेंटर में विकसित सुअर की लगाई गई है।
🚨🇺🇸FIRST-EVER SUCCESSFUL PIG KIDNEY TRANSPLANT
Rick Slayman, 62, underwent a revolutionary kidney transplant from a genetically modified pig, utilizing CRISPR technology for gene editing.
Key modifications included removing the alpha-gal glycan gene to prevent rapid rejection… pic.twitter.com/wOkVoDTIAc
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) March 22, 2024
मैसाच्यूसेट्स जरनल अस्पताल ने बीते गुरुवार को बताया, कि वैज्ञानिकों ने इस सुअर से उस जीन को निकाल दिया, जिससे इंसान को खतरा था। इसके साथ ही कुछ इंसान के जीन को जोड़ा भी गया। ईजेनेसिस कंपनी ने सुअर से उन वायरस को भी निष्क्रिय कर दिया जिससे इंसान में संक्रमण हो सकता था। इस तरह जिस सुअर की किडनी का उपयोग किया गया है, वह पूरी तरह जेनेटिक इंजीनियरिंग का करिश्मा है और इसमें सुअर वाले गुण बहुत कम ही है।