धर्मनगरी हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं को शाकाहारी बता कर मांसाहारी बिरयानी बेचने का गंभीर मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बिरयानी बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। हिन्दू संगठनों ने कड़ी कार्रवाई न होने पर बिरयानी बेचने वाले के घर पर धरने पर बैठने का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते रविवार (4 अगस्त, 2024) को घटित घटना शामली के थाना क्षेत्र कांधला की बताई जा रही है। रविवार को हरियाणा के पानीपत जिले के निवासी अनुज कुमार अपने चार साथियों के साथ कार से शाम लगभग 6 बजे कांधला बस अड्डे पहुँचे। इस दौरान उन्होंने खाने-पीने के लिए कुछ सामान खरीदा। इसी दौरान ठेले पर एक शख्स बिरयानी बेच रहा था।
बिरयानी बेच रहे शख्स ने अनुज को बताया, कि वो शुद्ध शाकाहारी बिरयानी बेच रहा है। इसके बाद दुकानदार ने अनुज और उसके साथियों को बिरयानी खाने के लिए परोस दी। इसी दौरान शक होने पर चारों श्रद्धालुओं में से एक ने दुकानदार का बर्तन खोल कर चेक किया। बताया जा रहा है, कि बर्तन के अंदर चिकन बिरयानी भरी हुई थी। इस बात से नाराज होकर चारों युवकों ने जब दुकानदार से शिकायत की, तो वह उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा।
थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली बस स्टैण्ड पर बिरयानी को लेकर हुए विवाद के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कैराना की बाइट pic.twitter.com/kxiKohEWxX
— Shamli police (@PoliceShamli) August 5, 2024
दोनों पक्षों के बीच हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने आरोपित दुकानदार को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम तनवीर बताया है। अनुज सहित चारों युवकों ने तनवीर पर सख्त कार्रवाई की माँग की है। पीड़ित युवकों ने बताया, कि वो सावन का व्रत रखते हैं और हरिद्वार गंगाजल लेने गए थे। इन सभी ने तनवीर पर अपनी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के गंभीर आरोप लगाए है।
शामली के कांधला में हरियाणा के कांवडियों को एक मुसलमान ने अपनी पहचान छिपाकर बिरयानी में मांस मिलाकर दिया यदि इस मुस्लिम पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हम इस मुस्लिम के घर के सामने धरना देंगे आप सभी तैयारी करो pic.twitter.com/2gS2oYrMCf
— स्वामी यशवीर महाराज (@sanatan_prachar) August 5, 2024
इस बीच मुजफ्फरनगर के स्वामी यशवीर भारती का इस घटना पर बयान सामने आया है। उन्होंने आरोप लगाया, कि न सिर्फ तनवीर बल्कि कई अन्य मुस्लिम दुकानदार भी मांसाहार, थूक और मूत्र के जरिए हिन्दू श्रद्धालुओं का धर्म दूषित करने की फिराक में है। उन्होंने प्रशासन से आरोपित तनवीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने कहा, कि अगर आरोपित पर कठोर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, तो वो तनवीर के घर के ही आगे धरना-प्रदर्शन करेंगे।