मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (29 अप्रैल 2024) को बरेली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि नाथ नगरी की देवतुल्य जनता सहज सरल छत्रपाल को वोट करे। उन्होंने कहा, कि मै आप लोगों से समर्थन मांगने आया हूँ, आपका एक-एक वोट प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करेगा और उन्हें ताकत देगा।
कुर्मांचल नगर के अल्मा मातेर स्कूल में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में बरेली समेत उत्तर प्रदेश की देवतुल्य जनता राज्य के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने एवं भ्रष्टाचारी और माफियाओं को पनाह देने वाली पार्टियों को सबक सिखाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी।”
मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में बरेली समेत उत्तर प्रदेश की देवतुल्य जनता राज्य के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने एवं भ्रष्टाचारी और माफियाओं को पनाह देने वाली पार्टियों को सबक सिखाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। pic.twitter.com/IXPYSPY5jX
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 29, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “भाजपा के संकल्प पत्र में पूरे देश में यूसीसी को लागू करने का संकल्प लिया गया है। आपके आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब तीसरी बार पीएम बनेंगे तो ये संकल्प भी पूरा हो जायेगा।” उन्होंने कहा, “प्रदेश में चारधाम विकसित हो रहे हैं। चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस साल भी अब तक 20 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कुमाऊं क्षेत्र के मंदिरों का भी विकास किया जा रहा है
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, उत्तराखण्ड का हर एक स्थान देवों से आच्छादित है। जिस देवभूमि से अनेक नदियां निकलती है, उसी देवभूमि से यूसीसी की भी गंगा निकली है। प्रधानमंत्री जी की हर एक गारंटी पूरी हुई है। “उन्होंने कहा, “ये चुनाव भारत को विश्व की तीसरी शक्ति बनाने का चुनाव है। ये चुनाव भ्रष्टाचार को समाप्त करने का चुनाव है। पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री जी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं।”
" ये चुनाव भारत को विश्व की तीसरी शक्ति बनाने का चुनाव है। ये चुनाव भ्रष्टाचार को समाप्त करने का चुनाव है। पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री जी ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं ।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/ay4LHiiutj
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 29, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। ये आपका अधिकार एक वर्ग विशेष को देना चाहते हैं। कांग्रेस के राजकुमार के सलाहकार कहते हैं कि आपकी संपत्ति को आपसे ले लिया जायेगा। कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी है और बाद भी है।” उन्होंने कहा, “हमें तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति को हराना है और विकसित भारत के निर्माण के लिए मोदी जी को लाना है। ये इंडी गठबंधन 5 साल में देश को 5 प्रधानमंत्री देंगे।”