उत्तराखंड सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर सोमवार (29 अगस्त 2022) को आस्ट्रेलियन उच्चायुक्त बेरी ऑफ फेरल ने सीएम कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने आस्ट्रेलियन उच्चायुक्त से क्वांटम प्रौद्योगिकी, शिक्षा उन्नयन, कौशल विकास और आधुनिक तकनीक से संबंधित कई अहम मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम कैंप ऑफिस में मुलाकात की। बैठक के दौरान उत्तराखंड राज्य में मेरिनो भेड़ नस्ल सुधार के लिए तकनीकी सहयोग देने के लिए आस्ट्रेलिया सेंटर स्थापित करने के सुझाव पर विस्तार से चर्चा की गई।
High Commissioner of Australia Barry O'Farrell called on Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami at the CM's Camp Office today. Various points related to quantum technology, education upgradation, skill development & modern technology were discussed: CMO pic.twitter.com/JQlwBakW79
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2022
सीएम धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, “आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त श्री बैरी ओ फैरेल जी ने भेंट की। इस अवसर पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर चर्चा करते हुए श्री फैरेल ने उत्तराखण्ड के विकास में भी ऑस्ट्रेलिया के सहयोग को बढ़ाने की इच्छा जताई।
आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त श्री बैरी ओ फैरेल जी ने भेंट की। इस अवसर पर भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों पर चर्चा करते हुए श्री फैरेल ने उत्तराखण्ड के विकास में भी ऑस्ट्रेलिया के सहयोग को बढ़ाने की इच्छा जताई।@AusHCIndia pic.twitter.com/Ye4OsCCrPL
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2022