मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी बीच सोमवार (13 मई 2024) को सीएम धामी ने प्रातः काल भ्रमण के दौरान जुहू बीच पर बच्चों के साथ क्रिकेट का आनंद लिया। इस दौरान समुद्र तट पर घूम रहे लोग सीएम धामी के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे। इस अवसर पर वहाँ उपस्थित लोगों ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मुंबई के जुहू बीच पर सुबह-सुबह सैर पर निकले। इस दौरान वह उपस्थित लोगों का उत्साह देख सीएम धामी ने कहा, कि विकास और सुशासन की पिच पर उत्तराखंड नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जब लोग हमारे प्रदेश की प्रशंसा करते हैं, तो मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाता है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami plays cricket with youth in Juhu during his visit to Mumbai for an election campaign tour. On this occasion, the people present there appreciated the efforts of the state govt during the Silkyara Tunnel Rescue Operation. pic.twitter.com/A3bcbU0A8l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2024
बता दें, कि सीएम धामी ने बीते रविवार को ईस्ट मुंबई के विले वार्ले में भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल निकम के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि आगामी चुनाव देश के उज्ज्वल भविष्य, विकसित भारत के संकल्प, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का चुनाव है।
उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड को देवभूमि और वीरभूमि के नाम से जाना जाता है। जनता के आशीर्वाद से पूरे देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी की लहर है। कुछ देश विरोधी शक्तियां विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत को कमजोर बनाना चाहती हैं, लेकिन पूरे देश ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।
सीएम धामी ने कहा, कि आईएनडीआई गठबंधन सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि अपने परिवार का अस्तित्व बचाने के लिए बनाया गया है। वहीं पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते है। उन्होंने कहा, कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में हर दिन कोई नया घोटाला होता था। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद एक भी घोटाला नहीं हुआ।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, देश की आजादी के बाद उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है जहां सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू हुआ है। भाजपा के संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कही गई है। उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद पर कार्रवाई, दंगारोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून के साथ महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का काम किया है।