यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अपनी बहन के जीवन संघर्ष और दरिद्रता को देखकर भावुक हो गए। उनकी आँखें डबडबा आईं और गला रुँध गया। दरअसल, इंडिया टीवी के एक स्पेशल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे। शो के दौरान एंकर रजत शर्मा सीएम योगी से उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर चर्चा कर रहे थे।
राष्ट्रधर्म की शपथ ली है, अपने परिवार की नहीं
इंडिया टीवी के स्पेशल कार्यक्रम के दौरान शो के एंकर रजत शर्मा ने कहा, कि कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी अपनी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा को चुनाव में ला सकते है, तो वे ऐसा क्यों नहीं कर सकते। इस दौरान उन्होंने उनकी बहन की कुछ तस्वीरें स्क्रीन पर चलाई, जिनमें वह पशुओं को चारा खिलाते हुए और एक बेहद मामूली-सी दुकान चलाती नजर आ रही है। इस सवाल के बाद सीएम योगी कुछ समय के लिए रुके और रूंधे हुए गले से उत्तर दिया – कि मैं एक योगी हूँ। मुझे सम्पूर्ण प्रदेश का ध्यान रखना होता है। मुझे लगता है, कि एक मुख्यमंत्री के रूप में मैने राष्ट्रधर्म की शपथ ली है, अपने परिवार की नहीं। मेरे लिए पूरे उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोग मेरा परिवार है।
“मैं सन्यासी हूँ, उत्तर प्रदेश की जनता ही अब मेरा परिवार है।”https://t.co/QhjqmuMNN7 @BJPMahilaMorcha pic.twitter.com/QyPAnbZPpm
— Darshana Singh ?? (@DarshanaSingh76) March 2, 2022
मेरे लिए मेरा परिवार (उत्तर प्रदेश की जनता) प्रचार कर रही है
परिवार का दर्द नहीं समझने के आरोप पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कि एक संन्यासी का कार्य जन -कल्याण करना होता है। राजनीति में आने का उद्देश्य लोक-कल्याण है। कुछ लोगों के लिए परिवार का अर्थ केवल सैफई खानदान है। सीएम योगी ने कहा, कि उनके (अखिलेश परिवार) के लिए उनका परिवार प्रचार कर रहा है, मेरे लिए मेरा परिवार (उत्तर प्रदेश की जनता) प्रचार कर रही है। मैं तो बस नागरिकों के बीच जाने की एक औपचारिकता निभा रहा हूँ। मेरे लिए (गोरखपुर) की जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है। हमारे कार्यकर्ता स्वयं योगी बनकर वोट मांग रहे है।
नीलकंठ मंदिर के नजदीक चाय की दुकान चलती है, सीएम योगी की बहन
उल्लेखनीय है, कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने 22 साल की आयु में संन्यास धारण कर लिया था। मुख्यमंत्री योगी का परिवार बेहद साधारण परिस्थिति में जीवन-यापन करता है। उनकी इकलौती बहन शशि देवी उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अपने ससुराल (कोठार गाँव) में पति पूरन सिंह पयाल के साथ चाय की दुकान चलाती हैं। उनकी एक दुकान नीलकंठ मंदिर के पास है और दूसरी भुवनेश्वरी मंदिर (पार्वती मंदिर) के पास है। इन दुकानों में चाय, पकौड़ी और प्रसाद मिलता है। शशि के तीन बच्चे हैं- एक बेटा और दो बेटियाँ। सीएम योगी 7 भाई-बहन है, और अपने माता-पिता की पांचवी संतान है। उनका एक भाई शैलेंद्र मोहन भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत है।