चीन ने एक फिर अपनी कुटिलता का प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले तीन भारतीय खिलाड़ियों को एशियन खेलों के लिए वीजा देने से मना कर दिया है। चीन के इस रवैये को लेकर भारत ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। इसके साथ ही केंद्रीय युवा एवं खेल तथा सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरुप अपनी चीन यात्रा को भी रद्द कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक वर्ष की देरी से हो रहे 19वें एशियन खेलों का आयोजन चीन के हांगझाऊ शहर में 23 सितम्बर 2023 से शुरू होने जा रहा है। 8 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले इन एशियन गेमों में भारतीय खिलाड़ियों का दल भी भाग लेने के लिए चीन जा रहा है। दरअसल विवाद की वजह यह है, कि चीन ने एशियन खेलों में भाग लेने वाले भारतीय दल के कुछ खिलाड़ियों को वीजा देने से इंकार कर दिया था।
MEA says Union sports minister Anurag Thakur cancels visit to China for the 19th Asian Games in Hangzhou after Chinese authorities denied accreditation & entry to some sportspersons from Arunachal Pradesh to the Games.
(file photo) pic.twitter.com/xTRUZbfH5F
— ANI (@ANI) September 22, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश से संबंध रखते है और वुशु खेल (मार्शल आर्ट) से जुड़े है। इन खिलाड़ियों के नाम न्येमान वान्ग्सू, ओनिलू तेगा और मेपुंग लाम्गु बताए जा रहे है। बता दें, चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोकने के साथ-साथ अन्य ड्रामे करता रहता है। चीन का कहना है, कि अरुणाचल उसका भूभाग है, इसलिए वहाँ के लोगों को चीन आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है।
चीन की इस करतूत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास और बीजिंग में अपने दूतावास के जरिए विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में अपना बयान जारी कर कहा, “अरुणाचल हमेशा ही भारत का भूभाग था, है और रहेगा।” विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट तौर पर कहा है, कि चीन का यह व्यवहार एशियन खेलों की भावना और उनके नियमों का उल्लंघन करता है। यह नियम एशियन खेलों में भाग लेने वाले देशों के विरुद्ध किसी भी प्रकार के होने वाले पक्षपात को रोकते है।
Our response to media queries on some Indian sportspersons being denied entry into 19th Asian Games:https://t.co/wtoQA8zaDH pic.twitter.com/cACRspcQkD
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 22, 2023
एशियन ओलंपिक काउंसिल (AOC) के कार्यकारी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा है, “हमने इस मामले को वर्किंग ग्रुप के समक्ष उठाया है और वह इस मामले को चीन की सरकार के सामने उठा रहे है। हम जो कर रहे हैं, वह उससे अलग है जो दोनों सरकारों के बीच हो रहा है।”
#WATCH | Hangzhou, China | On three Indian Wushu players from Arunachal Pradesh being denied entry into China for Hangzhou Asian Games, Olympic Council Of Asia's acting president Randhir Singh says, "We had a meeting yesterday with the Working Group as well and this has been… pic.twitter.com/ZauMM4WSek
— ANI (@ANI) September 22, 2023
वहीं एशियन ओलंपिक काउंसिल की एथिक्स कमेटी के मुखिया वेई जिझोंग ने दावा किया है, कि इन भारतीय खिलाड़ियों को वीजा जारी किये जा चुके हैं। चीन ने किसी भी खिलाड़ी को भी वीजा देने के लिए मना नहीं किया है। इन खिलाड़ियों ने वीजा स्वीकार नहीं किए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में जानकारी दी गई है, कि चीन से अपना प्रतिरोध दर्ज करवाने के लिए भारत के युवा एवं खेल तथा सूचना प्रसारण मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी चीन की यात्रा रद्द कर दी है। इससे पहले अनुराग ठाकुर एशियन खेलों के लिए ही चीन की यात्रा पर जा रहे थे।