इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ‘इंकलाब_इंडिया’ नामक अकाउंट ने 5 मई 2020 को एक ऐसा सनसनीखेज पोस्ट किया था, जो अब दो साल बाद सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालाँकि अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। इस मनोरंजक पोस्ट में दावा किया गया था, कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी ने $6 बिलियन भारतीय रुपयों में (45,800 करोड़ रुपए) की माइक्रोसॉफ्ट की जॉब को ठुकरा दिया है। पोस्ट के अनुसार, जॉब करने के बजाय वो पूरे पैकेज को सीरिया के भूखे बच्चों को दान करना चाहती है।
स्तंभकार साकेत ने हैरानी जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें छह अरब डॉलर का पैकेज ऑफर किया था। उन्होंने उस प्रस्ताव को ठोकर मार दी, इसके बावजूद इसके लिए उन्हें पैकेज का अग्रिम भुगतान किया गया। उन्होंने ठुकराए हुई नौकरी के लिए मिले पैकेज को सीरिया के बच्चों को दान कर दिया, क्योंकि पहले से ही समृद्ध भारत के लिए उस पैसे का कोई इस्तेमाल नहीं है।”
पुरानी हिंदी फिल्मों में लड़की का बाप 10 लाख का पैकेज देकर बोलता था 'ये सूटकेस लो और दोबारा मेरी बेटी से मिलने की जुर्रत मत करना' ।
माइक्रोसॉफ्ट ने भी बोला हो 6 बिलियन का पैकेज लो और कभी हमारी कम्पनी जॉइन मत करना।??— Bilkul Sahi ?? (@BilkulSahi) May 5, 2022
सोशल मीडिया से भले ही यह महिमामंडित करने वाला पोस्ट डिलीट हो गया है, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। इसी क्रम में ट्विटर यूजर बिल्कुल सही ने लिखा, “पुरानी हिंदी फिल्मों में लड़की का बाप 10 लाख का पैकेज देकर बोलता था ‘ये सूटकेस लो और दोबारा मेरी बेटी से मिलने की जुर्रत मत करना’। माइक्रोसॉफ्ट ने भी बोला हो 6 बिलियन का पैकेज लो और कभी हमारी कम्पनी जॉइन मत करना।
वहीं देबाशीष त्रिपाठी नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ को मिलने वाली सैलरी का खुलासा किया। उन्होंने बताया, कि माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ को सिर्फ 2.5 मिलियन डॉलर का वार्षिक मूल वेतन मिलता है। पिछले साल उनका कुल वेतन 50 मिलियन डॉलर से भी कम था और यह सारी जानकारी सार्वजनिक डोमेन में है। यूजर ने ये भी कहा, कि पहले प्रोपेगेंडा तो ठीक से कर लो। इंकलाब बाद में लाना।
The CEO of Microsoft has an annual base salary of $2.5 Million & his total compensation in last FY was just shy of $50 M. This info is in public domain. Totally believable that they offered a fresher $6 Billion! ?
Pehle propaganda to theek se kar lo, inquilaab baad me laana ! https://t.co/05O0BfWhGQ
— Debashis Tripathy (@deba1602) May 5, 2022