पड़ोसी मुल्क चीन ने LAC के पास एक बार फिर ओझी हरकत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की सेना (PLA) और भारतीय सेना के जवानों के बीच अरुणाचल प्रदेश में झड़प की खबर है। घटना 9 दिसंबर, 2022 की बताई जा रही है। दोनों राष्ट्रों की सेनाओं के जवानो के बीच ये झड़प तवांग में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह झड़प उस दौरान हुई, जब चीनी फौज याग्त्से क्षेत्र में अवैध रूप से घुस आए। चीनी सेना की इस नापाक हरकत के विरुद्ध भारतीय सैनिकों ने पलटवार करते उन्हें खदेड़ दिया। तवांग में आमने-सामने के क्षेत्र में भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को माकूल जवाब दिया। घायल चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों की तुलना में कहीं अधिक बताई जा रही है।
BREAKING: Official MoD statement on the Dec 9 clash between Indian & Chinese troops at LAC Yangtse, Tawang sector, Arunachal Pradesh pic.twitter.com/zO1sJp7YsO
— Shiv Aroor (@ShivAroor) December 12, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी सेना के लगभग 300 सैनिकों भिड़ने के इरादे से पूरी तरह तैयार होकर आए थे। तवांग में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी LAC तक पहुंचना चाह रही थी, लेकिन चीनी सैनिकों के इस दुःसाहस का इलाके में तैनात भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुंहतोड़ जवाब दिया।
बता दें, अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में एलएसी से लगे कुछ इलाकों पर भारत और चीन दोनों अपना-अपना दावा करते है। ऐसे में 2006 से इस तरह के मुठभेड़ के मामले अक्सर सामने आते रहे है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए थे। घटना के बाद भारतीय सेना के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फ्लैग मीटिंग की, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल की जा सके।